You are here

किसानो को कर्जमाफी के बदले भीख दे रही योगी सरकार -कुवर देवेन्द्र

लखनऊ .रास्ट्रीय क्रांति पार्टी को मजबूती प्रदान करने ,निरंकुश उत्तर प्रदेश की सरकार के बिरुद्ध जनांदोलन चलाने आदि के मुद्दे को लेकर आज प्रदेश व जिला कार्यकारणी की एक बैठक दारुलसफा लखनऊ में आयोजित हुआ.

बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के रास्ट्रीय अध्यक्ष कुवर देवेन्द्र सिंह लोधी ने कहा की बर्तमान में केंद्र व प्रदेश में जुमलेबाजो की सरकार चल रही है ,किसान कर्जमागी के नाम पर किसानो का कर्ज तो नहीं बल्कि योगी सरकार ने कुछ भीख अलबत्ता दे दिया है .केंद्र की मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव में नौजवानों से रोजगार देने का वादा किया था किन्तु रोजगार तो मिला नहीं अलबत्ता नौकरियों में गिरावट जारी है .

श्री लोधी ने कहा कि प्रधानमंत्री बुलेट ट्रेन चला ने की परियोजना को प्रारंभ कर अपनी पीठ थपथपा रहे है किन्तु देश का दुर्भाग्य है कि चल रही वर्तमान ट्रेन ही सुरक्षित नहीं है,देश के बिभिन्न हिस्सों में आए दिन ट्रेन हादसे हो रहे है ,इन हादसों में हजारो जाने जा चुकी है किन्तु रेल; मंत्रालय इन रेल हादसों पर लगाम लगने की रणनीति के बजाय बुलेट ट्रेन चलाने पर ही मंत्र मुग्ध है .गुजरात में वर्तमान हालत यह है कि अगर अभी चुनाव करा दिया जाय तो भाजपा की सरकार नेस्तनाबूत हो जाएगी ,भाजपा की गिर रही लोकप्रियता से घबरा कर ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात की भोली भाली जनता को बुलेट ट्रेन का झुनझुना थमा दिया है .

श्री लोधी ने कहा कि मध्यप्रदेश के किसानों ने कर्ज़माफी ,उचित समर्थन मूल्य,मंडी रेट फिक्स करने ,किसानों को पेंशन देने का इंतज़ाम करने ,मीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने जैसे सामाजिक किसान हितो के मुद्दों पर जब आन्दोलन किया तो भाजपा के बाप आरएसएस के इलाके मंदसौर में किसानो पर गोलिया चली,किसान हितो की रक्षा का बचन देने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आखे बंद हो गई,किसान भुखमरी के कागार पर है ,तो दिल्ली में प्रधानमंत्री की आँखों के सामने जंतर मंतर पर किसान अपना ही मल खा रहा है ,जो आने वाले दिनों में मानव मांश खाने को बिवस होगा किन्तु बिदेशो में घूम-घूम कर देश की तर्रकी का ढोल पीटने वाले प्रधानमंत्री को अन्न दाता की समस्या नहीं दिख रही है .

आगामी मध्यप्रदेश के विधान सभा चुनाव में रास्ट्रीय क्रांति पार्टी समान विचार धारा के दलों के सहयोग से किसान ,नौजवान ,दलित,अल्पसंख्यक व पिछड़े समाज के हितो के मुद्दों को लेकर सम्पूर्ण सीटो पर चुनाव लड़ेगी .

प्रदेश अध्यक्ष वृज लाल लोधी ने कहा कि आज किसान भूखा है ,प्रदेश में आई बाढो ने उसे मौत के मुहाने पर धकेल दिया किन्तु योगी सरकार किसान कर्ज माफ़ी के बदले भीख बाट रही है ,चुनाव में किसानो के हमदर्द बने भाजपा की कथनी और करनी को जनता ने देख लिया है .उत्तर प्रदेश में एक जाती विशेष के हितो पर केन्द्रित सरकार का पतन होना तय है .

इसे भी पढ़े –

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…

इसे भी पढ़े -