You are here

उन्नाव में पकड़ा गया एक आतंकी

उन्नाव .उन्नाव में आज उस समय हड़कम्प मच गया जब एटीएस की टीम ने बंथर इंडस्ट्रियल इलाके की एक फैक्ट्री में छापेमारी कर एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद एटीएस की टीम ने पकडे गये आतंकी के साथ कई जगहों पर छापेमारी की वही आतंकी की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने हाई अलर्ट घोषित कर चेकिग अभियान चलाया . पकडे गये आतंकी के तार लखनऊ में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ के साथ जोड़कर देखा जा रहा है.

जहाँ एक तरफ लखनऊ में पुलिस के साथ आतंकियों की मुठभेड़ जारी थी वही दूसरी तरफ उन्नाव की बंथर इंडस्ट्रियल इलाके की एवरेस्ट लेदर फैक्ट्री में एटीएस की छापेमारी से हड़कंप मच गया एटीएस की टीम ने फैक्ट्री में छापा मारकर वहाँ काम करने वाले इमरान नाम के संदिग्ध आतंकी को उठाया इमरान कानपूर में पकडे गये संदिग्ध आतंकी फैजान का भाई है और पिछले 2 सालों से एवरेस्ट लेदर फैक्ट्री में काम कर रहा था ख़ास बात ये है कि इमरान के ऊपर कभी लोगो को शक तक नहीं हुआ वही आज एटीएस ने छापे के दौरान पहले फैक्टरी के मालिक समीर को शिकंजे में लिया और फिर उसे गाडी में बैठाकर उसकी दूसरी ब्रांच फैक्ट्री जो सिंगरौसी में है छापेमारी की जहाँ से एटीएस ने इमरान को धर दबोचा और इमरान को गिरफ्तार कर एटीएस की टीम लखनऊ की ओर रवाना हो गयी.
इमरान की गिरफ्तारी और आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता की खबर के बाद लोग सकते में है यही नहीं उन्नाव में आतंकी की गिरफ्तारी की खबर के बाद प्रशासन ने हाईअलर्ट जारी कर दिया और शहर में कई जगहों पर चेकिंग अभियान भी चलाया.

रामदास (टेनरी गार्ड)ने कहा कि इतना मुझे बात बताया गया की कोई फ़ोर्स आया था यहाँ पे अन्दर जाके सब चेक किया सब लोगो ने तो कोई इमरान पैकिंग है उनको लेके गए है.|वो दो साल से कर रहा है हम लोग जबसे हमारी एसआईएस है तब से वो यही काम कर रहा है एक दम फेस कभी हमने उसको साबित नहीं किया.जब अभी शाम को नाईट में आये तो उन लोगो ने बताया हमने कहा ऐसा हम लोगो नहीं उसको देखा कभी ये नहीं बता पाएंगे ये यही जाजमऊ से आता होगा कभी बस से कभी बाइक से आता है.

राहुल (टेनरी मजदूर)ने कहा वो पांच बजे आये थे तीन गाड़िया से यहाँ पर चले गए थे उसके बाद वहा पर कहा कोई हिलना नहीं जगह पर खड़े रहना हम लोग नहीं हिले .जगह पर मैनेजर आये मैनेजर को लेकर चले गए मैनेजर साहब को बैठा कर चार नंबर में ले गए.

रिपोर्ट -योगेन्द्र गौतम

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और जी प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


आगे पढ़े ...

क्या वक्षस्थल दिखाकर एमा वाटसन एंटी फ़ेमिनिस्ट हो गईं?

हैरी पॉटर फिल्मों से जुड़ी रहीं अभिनेत्री एमा वॉटसन ने एक पत्रिका में अपने वक्षस्थल का एक हिस्सा दिखाकर सोशल मीडिया पर विवाद छेड़ दिया है.
हैरी पॉटर फिल्मों में एमा ने हरमायनी का बेहद लोकप्रिय किरदार निभाया है.

‘वैनिटी फ़ेयर’ पत्रिका के लिए किए फ़ोटोशूट की तस्वीरों पर विवाद ये शुरू हो गया है कि फ़ेमिनिस्ट (महिलावादी या नारी अधिकारवादी) होने का मतलब क्या है.

रेडियो प्रेज़ेंटर जुलिया हार्टले ब्रीवर ने ट्विटर पर लिखा है, “वो शिकायत करती हैं कि महिलाओं को सेक्सुअलाइज़ (कामुक अभिव्यक्ति) किया जा रहा है और फिर अपने काम में वो ख़ुद को ही सेक्सुअलाइज़ कर रही हैं.”

सोनम और सनी लियोनी से जुड़ा विवाद

ऐसे विवाद भारत में भी हुए हैं. अभिनेत्री सनी लियोनी की उनकी ‘बोल्ड’ भूमिकाओं को लेकर आलोचना होती रही है. अभी हाल ही में अभिनेत्री सोनम कपूर की एक तस्वीर को लेकर भी सोशल मीडिया पर ख़ासी चर्चा हुई थी.
बॉलीवुड में समझौते करने पड़ते हैं
सनी लियोनी ने एक बार बीबीसी को दिए इंटरव्यू में कहा था कि मसला महिलाओं को ऑब्जेक्टिफ़ाइ करने का नहीं है क्योंकि ऐसा तो पुरुषों के साथ भी होता है.

उन्होंने कहा था, “हम यहां पुरुषों का भी तो उपभोग ही करते हैं, क्या आप ऋतिक रोशन को शर्ट उतारते नहीं देखते? हम (अभिनेता) ब्रान्ड हैं और हमारे दिखने के तरीके ही हमारे ब्रान्ड की पहचान हैं. अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो हमें देखेगा कौन? यह फ़ील्ड की ज़रूरत है और यह ऑब्जेक्टिफ़िकेशन नहीं आपके-हमारे भाव से जुड़ा है.

कुछ दिन पहले एक इवेंट में अभिनेत्री सोनम कपूर की एक ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया में काफ़ी चर्चा हुई थी. इस तस्वीर में सोनम कपूर के वक्ष का कुछ हिस्सा नज़र आ रहा है.

तस्वीरें छापने पर अख़बारों पर भड़कीं सोनम

लेकिन जिस तरीक़े से इस पर प्रतिक्रिया हुई थी उसपर सोनम भड़क गई थीं.उन्होंने लिखा था, “सेक्सिस्ट बकवास. फ़ोटोग्राफर्स ने ये तस्वीरें अपने तरीके से लीं. और साफ़-सी बात है, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मुझे अपने शरीर पर फख्र है.

एमा का रूख

वहीं एमा वॉटसन ने अपनी तस्वीर पर हुए विवाद पर कहा कि ‘महिला-विरोधी’ बताए जाने के आरोपों को लेकर वो कनफ़्यूज़्ड हैं और समझ नहीं पा रही हैं कि इसका मतलब क्या है.

अब सवाल उठ रहे हैं कि अपने वक्ष का प्रदर्शन कर भी क्या आप फ़ेमिनिस्ट हो सकती हैं?
लिंग समानता और महिला अधिकारों के लिए काम करनेवाली फ़ॉसेट सोसायटी की मुख्य कार्यकारी सैम स्मिदर्स कहती हैं, “एमा वॉटसन ने महिलाओं और युवतियों के लिए हम सबों से ज़्यादा किया है. मुझे नहीं लगता कि उनके इस फ़ैसले के लिए हमें ऐसी निंदा करनी चाहिए.”
सबसे ख़तरनाक है एमा वॉटसन की ख़ूबसूरती

सैम कहती हैं, “वो एक सशक्त महिला हैं जो एक सुंदर तस्वीर के लिए पोज़ कर रही हैं. उनका कोई शोषण नहीं हो रहा बल्कि वो समझ रही हैं कि वो क्या कर रही हैं. ये उनके शरीर का एक पॉज़ीटिव इस्तेमाल है.”
ब्रिटेन की चैरिटी संस्था गर्लगाइडिंग की सदस्य विक्टोरिया जेनकिंसन मानती हैं कि इस फ़ोटोशूट के ज़रिए एमा वॉटसन की शख्सियत को भुनाने और महिला अधिकारों के लिए किए गए उनके काम को छोटा करने की कोशिश की गई है.
उन्होंने कहा,” इस शूट से ना तो न तो वो ग़लत साबित होती हैं और न ही फ़ेमिनिस्ट के रूप में उनका काम छोटा हो जाता है. महिला के रूप में हम सभी को इस वक्त एक होकर लिंग समानता के लिए संघर्ष की आज सबसे ज़्यादा ज़रूरत है.”
विक्टोरिया कहती हैं, “मैं नहीं समझ पाती कि लोगों को क्यों ऐसा लगता है कि वो किसी महिला को कह सकते हैं कि उसे क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए और मैं एमा की इस बात से भी सहमत हूं कि आलोचक ये नहीं समझ पाए कि असल में वो क्या कहना चाहती हैं. एक महिला को ये अधिकार होना चाहिए कि वो चुन सके कि वो क्या करना चाहती है. 2017 में फ़ेमिनिज़्म का यही मतलब होना चाहिए.”
लेकिन वेस्ट इंग्लैंड यूनिवर्सिटी में फ़ेमिनिज़्म पर शोध कर रही डॉक्टर फ़िन मैके ऐसा नहीं मानती कि फ़ेमिनिज़्म का मतलब ये निकाला जाए कि इससे महिलाओं को चुनने का अधिकार मिल जाता है बल्कि फ़ेमिनिज़्म एक सामाजिक न्याय से जुड़ा आंदोलन है.
हैरी की हरमायनी पर ऑनलाइन हमला
वो कहती हैं, “एमा कह रही हैं कि फ़ेमिनिज़्म का मतलब ‘चुनना’ और कुछ भी ‘चुनने की आज़ादी’ है, जो कि एक बकवास है. कुछ महिलाएं अजीब बातें चुनती हैं, कुछ वैसी पार्टियों के लिए काम करना चाहती हैं जो महिलाओं के अबॉर्शन (गर्भपात), स्वास्थ्य और कल्याण जैसे मसले को नकारती हैं.”
हालांकि डॉक्टर फ़िन ये नहीं मानतीं कि एमा का वैनिटी फ़ेयर के लिए पोज़ करने का मतलब ये है कि वो फ़ेमिनिस्ट नहीं हैं.
“अगर वो अपनी पहचान फ़ेमिनिस्ट के रूप में करती हैं और महिला अधिकारों के लिए काम करती हैं तो अपना काम करने से उनके ये उद्देश्य कमज़ोर नहीं हो जाते. मेरे विचार से उनकी ये कहने की कोशिश कि फ़ोटोशूट में होना और अपना ब्रेस्ट दिखाना फ़ेमिनिस्ट कार्य है तो ये दोनों दो अलग बातें हैं.”

लंदन में महिला अधिकार कार्यकर्ता

डॉक्टर मैके मानती हैं कि फ़ेमिनिज़्म को प्रमोट करने के लिए अगर शरीर की बजाए आवाज़ का इस्तेमाल किया जाए तो ज़्यादा प्रभावी हो सकता है.
“आज की संस्कृति में सबसे बड़ी बात जो महिलाएं कर सकती हैं वो ये कि वो कपड़ों में होकर अपनी आवाज़ उठाएं और अपना पक्ष रखें.”
एमा वॉटसन से जुड़े इस विवाद ने सवाल उठा दिया है कि फ़ेमिनिस्ट होने का मतलब आख़िर क्या है.
समान अधिकार के लिए काम करनेवाले समूहों और फ़ेमिनिस्टों का कहना है कि चर्चा महिला शरीर को ऑब्जेक्ट बनाने और असमानता पर होनी चाहिए.
डॉक्टर मैके कहती हैं कि डिबेट को एक लोकप्रिय शख्सियत के वक्ष दिखाने तक ही सीमित कर दिया गया जबकि चर्चा महिलाओं की आर्थिक स्थिति और उनकी सेवाओं के लिए उन्हें दिए जानेवाले कम पैसों की होनी चाहिए.
वो कहती हैं, “एक हॉलीवुड सेलेब्रिटी अपने वक्ष का एक हिस्सा दिखा रही हैं ये मेरे लिए कोई बड़ी चिंता की बात नहीं.”
वहीं सेक्सिस्ट न्यूज़ का कहना है, “लोगों को सोचने की ज़रूरत है कि इस एक फ़ैशन फ़ोटोग्राफ़ ने इतना बवाल क्यों खड़ा कर दिया है. जब तक लोगों का ध्यान इस बात पर रहेगा कि महिला को क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए तब तक समस्या रहेगी. दरअसल किसी एक व्यक्ति पर ध्यान देने की बजाए इस पूरे मसले को ठीक से समझने की ज़रूरत है.

साभार :बीबीसी

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और जी प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


आगे पढ़े ...

आखिरी चरण के लिए वोटिंग प्रारंभ , पूर्वांचल में दांव पर है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साख

लखनऊ .उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के आखिरी चरण के लिए आज मतदान हो रहा है . पूर्वांचल की 40 सीटों पर हो रहे चुनाव में कुल 535 उम्मीदवार मैदान में हैं.इन सीटों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी शामिल है. नक्सलवाद से प्रभावित जिले सोनभ्रद, मिर्जापुर और चंदौली से इतर वाराणसी संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाली सीटों पर सबकी नजरें टिकी हैं. आखिरी चरण में कुल 1.41 करोड मतदाता अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे . इनमें से 64.76 लाख महिलाएं हैं.

आखिरी चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग द्वारा कुल 14, 458 पोलिंग बूथ बनाये गये हैं. सातवें चरण में भाजपा 32 सीटों पर चुनाव लड रही है, जबकि 4-4 सीटें अपने सहयोगी- अपना दल और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को दी हैं. बसपा ने सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. सपा 31 सीटों पर उतरी है तो उसकी सहयोगी कांग्रेस शेष नौ सीटों पर चुनाव लड़ रही है. दुद्धी, राबर्टसगंज और चकिया सीट पर मतदान सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक जबकि अन्य सभी मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा.

आखिरी चरण के मतदान से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अपनी कैबिनेट समेत तीन दिनों तक वाराणसी में डेरा डाले रहे. प्रधानमंत्री ने तीनों दिन रोडशो किया, मंदिरों में दर्शन किया और कई कार्यक्रमों में जनसंपर्क किया. जवाब में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी चुनाव प्रचार किया. अखिलेश के साथ उनकी पत्नी डिम्पल ने भी कई चुनाव सभाएं कीं.

इधर पत्रकारों से बातचीत में बुजुर्ग भाजपाई और कई बार विधायक रहे श्याम देव राय चौधरी ने भाजपा द्वारा बनारस के आठो सीट हारने का बयान देकर भाजपाई राजनीति में खलबली मचा दी थी फिरहाल आज के मतदान के बाद 48 घंटो के अंतराल पर पर्दा उठ जायेगा कि इस बार विधायकी का ताज किस के सर होगा .

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और जी प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


आगे पढ़े ...

लखनऊ में आतंकी सैफुल्ला ढेर, 90 राउंड हुई फायरिंग,प्रदेश में अलर्ट

लखनऊ .उत्तर प्रदेश में आईएस के आतंक का साया मंडराने लगा है. मंगलवार को लखनऊ में छिपे एक आईएस आतंकी के साथ मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश एटीएस की मुठभेड़ हुई .इस मुठभेड़ में आतंकी सैफुल्ला ढेर हो गया.

भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में मंगलवार सुबह हुए धमाके में एमपी पुलिस ने होशंगाबाद के पिपरिया से तीन संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा. इनसे मिली जानकारी यूपी पुलिस से साझा की गई. इस आधार पर कानपुर से दो आईएस संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया.इनकी सूचना पर एटीएस ने लखनऊ के काकोरी स्थित हाजी कॉलोनी में आतंकियों की घेराबंदी की.उत्तर प्रदेश एटीएस से घिरता देख आतंकियों ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही.आतंकी को जिंदा पकड़ने के लिए एटीएस ने अपना अभियान लंबा खींचा.

एडीजी कानून-व्यवस्था दलजीत सिंह चौधरी ने बताया कि मध्य प्रदेश के उज्जैन में हुए ट्रेन ब्लास्ट की पड़ताल कर रही एमपी एटीएस ने भोपाल में तीन आतंकियों कानपुर के अतीफ मुजफ्फर व दानिश अख्तर और अलीगढ़ के सैय्यद मीर हुसैन को गिरफ्तार किया. उनसे पूछताछ के आधार पर कानपुर व लखनऊ में छिपे उनके साथी आतंकियों का पता चला. एमपी एटीएस की टीम विशेष उड़ान से लखनऊ पहुंची और आनन-फानन में आपरेशन शुरू किया गया.

यूपी एटीएस के आईजी असीम अरुण व लखनऊ के आईजी ए. सतीश गणेश के नेतृत्व में गठित टीम ने कानपुर के चकेरी छिपे आतंकी इमरान व फैजल को गिरफ्तार कर किया साथ ही पता चला कि एक आतंकी फखरे आलम उर्फ रीशू इटावा में छिपा है. उसे इटावा से गिरफ्तार किया गया है. उनके कब्जे से आईएसआईएस की सामग्री, तीन लैपटाप मिले हैं. इन लैपटापों में बम बनाने की विधि के बारे में विस्तार से जानकारियां सेव हैं,साथ ही मोबाइल के जरिए कई साथियों का पता चला है.

इधर लखनऊ के काकोरी में छिपे सैफुल्ला के पास असलहे बरामद हुए हैं. लिहाजा, सैफुल्ला को जिंदा पकड़ने के लिए एटीएस ने मिर्ची बम छोड़ा, लेकिन उससे पुलिस टीम का भी वहां रहना मुसीबत बन गया. खासी दिक्कतों के बीच एटीएस की टीमों ने जैसे-तैसे घर की छत काटकर घर में प्रवेश किया. रात करीब 11.00 बजे तक चले आपरेशन के दौरान एटीएस जब भीतर गई तो एक आतंकी घायल और खून से लतपथ मिला, जबकि दूसरा सही सलामत पाया गया है. एटीएस दोनों आतंकियों को कब्जे में लेकर घर की सघन तलाशी कर रही है.

बताया जा रहा है कि यह माड्युल आईएसआईएस का लखनऊ-कानपुर खुरशान माड्युल है. खुरशान सीरिया में एक स्थान है जहां आईएसआईएस के आतंकियों का अड्डा रहा है.पकड़े गए सभी आतंकियों से खुफिया एजेंसियों के अलावा एनआईए और खुफिया सैन्य एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं. उन्होंने पूछताछ में अपने कुछ और साथियों के नाम बताए हैं, साथ ही बताया है कि कैसै वे आईएसआईएस के संपर्क में आए.

सैफुल को जिंदा गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटे एटीएस के अफसरों ने बड़ी मुश्किल से उससे संपर्क किया और सरेंडर करने को कहा, इस पर वह कमरे से ही चिल्लाया कि मर जाएंगे पर समर्पण नहीं करेंगे. यह कह कर उसे कई राउण्ड और फायरिंग झोंक दी.

सैफुल हाजी कालोनी में धार्मिक स्थल के पास मलिहाबाद के मूल निवासी बादशाह के मकान में किराए पर पांच महीने से रह रहा था.दोपहर करीब तीन बजे एटीएस को सूचना मिली कि उज्जैन में पकड़े गए आतंकियों का साथी सुफैल हाजी कालोनी में छिपा हुआ है. उससे तीन चार लोग मिलने पहुंचे हैं. उनके पास एसआर रायफलें है. इसके बाद ही एटीएस लखनऊ पुलिस को जानकारी देकर मौके पर पहुंच गई थी.

टीएस के एक जवान ने बताया कि वह लोग बेहद गुपचुप तरीके से मकान तक पहुंचे. बस, अंदर घुसने ही जा रहे थे कि बगल के मकान में ऊपर खेल रहे बच्चों ने उन्हें देखकर शोर मचा दिया. इसके बाद ही बादशाह के मकान में रह रहा आतंकी अलर्ट हो गया. उसने फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग से कुछ पल के लिए एटीएस जवान हड़बड़ा गए क्योंकि वह इसके लिए पूरी तरह से तैयार नहीं थे.

आतंकी के फायरिंग करते ही कमाण्डों ने पूरे मकान को घेर लिया. मकान के पिछले हिस्से से लेकर सामने तक सब तरफ एटीएस के कमाण्डो और क्राइम ब्रांच व लखनऊ पुलिस के जवान फैल गए. आधुनिक हथियारों से लैस इन पुलिसकर्मियों ने घर के अंदर घुसना शुरू किया.

कमाण्डो को अंदर आता देख आतंकी ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था.एटीएस ने इस कमरे को भी घेर लिया. जब कुछ और कमाण्डो अंदर आने लगे तो इस कमरे से ताबड़तोड़ तीन-चार राउण्ड फिर फायरिंग कर दी. जवाब में एटीएस जवानों ने भी गोलियां चला दी. इसके बाद करीब आधे घंटे तक आतंकियों ने कोई हरकत नहीं की.

आतंकी की इस चेतावनी के बाद एटीएस का यह आपरेशन और तेज हो गया. कमाण्डो और बुला लिए गए. बगल के मकान को भी खाली करा लिया गया. मकान से 50 कदम पर जुटे सैकड़ों लोगों को पुलिस ने दूर कर दिया.

आतंकी रुक रुक कर फायरिंग करता रहा, इसके जवाब में एटीएस के कमाण्डो भी गोली चलाते रहे. गोलियों की तड़तड़ाहट से आस पास का इलाका दहशत में आ गया. मकान के बाहर डटे जवान कुछ दूरी पर जुटी भीड़ को दूर करने में लग गए.

शाम को आईजी ए.सतीश गणेश ने बताया कि आतंकी को मुश्किल पैदा करने के लिए अंदर धुआं छोड़ने वाला केमिकल भी डाला गया. इससे काफी धुआं भी उठा पर आंतकी बाहर नहीं आया. अफसरों ने बताया कि अभी यह नहीं पता है कि कमरे में सिर्फ सैफुल है अथवा उसके साथ दो-तीन और लोग हैं.

राजधानी लखनऊ में संदिग्ध आतंकी के घुसने और उससे मुठभेड़ के बाद सुरक्षा एजेंसियो के कान खड़े हो गए हैं. अनहोनी से बचने के लिए फैजाबाद जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. जिले में प्रवेश के सभी मार्गों पर सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं. शहर में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

मंगलवार की शाम राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में संदिग्धों के पहुंचने के बाद हरकत में आई एटीएस की मुठभेड़ को लेकर जिले में सतर्कता बढ़ाई गई है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव ने बताया संवेदनशील अयोध्या सहित सभी महत्वपूर्ण स्थलों की निगरानी बढ़ा दी गई है. उन्होंने कहा कि सभी प्रमुख स्थानों, रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर आने जाने वालों पर नजर रखी जा रही है. तलाशी अभियान के मद्देनजर बम डिस्पोजल दस्ते, स्वाट टीम और पुलिस की अभिसूचना इकाई को भी सतर्क कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि किसी के संदिग्ध मिलने की दशा में बिना पहचान पत्र देखे किसी को छोड़ने की इजाजत नहीं है.

लखनऊ में हुए मुठभेड़ के मद्देनजर जिले में भी हड़कम्प मचा है. लखनऊ की खबर मिलते ही पुलिस ने राजधानी से सटी जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया है. अलर्ट मोड पर आई पुलिस ने जिले में जगह-जगह तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया है. उन रास्तों पर निगाह रखी जा रही है, जो यहां से लखनऊ की तरफ जाता है.

एटीएस ने कानपुर के लाल बंगला इलाके में दबिश देकर शिक्षक नसीम के घर से फैजल को उठाया था. फैजल की निशानदेही पर ही लखनऊ में मुठभेड़ चल रही थी . इसके अलावा एटीएम की एक टीम कमांडो व बम निरोधक दस्ते के साथ दोबारा लाल बंगला स्थित नसीम के घर पर छापेमारी कर तलासी अभियान चलाया .

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और जी प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


आगे पढ़े ...

हिन्दू जागरण मंच ने चीन निर्मित सामानो को बहिस्कृत करके , होली जलाई

उन्नाव.उन्नाव जनपद में आज शहर के व्यस्तम बड़ा चौराहा स्थित झड़ेश्वर मंदिर के पास चौराहे पर आज सैकड़ो भगवा संगठन के कार्यकर्ता और हिन्दू जागरण मंच के सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने चायनीज सामानो का विरोध करते हुए उनको बहिस्कृत किया एवं चायनीज वस्तुओं को जलाकर अपने गुस्से का इजहार किया.

जिला अध्यक्ष अजय त्रिवेदी, महामंत्री ललित द्विवेदी और प्रान्तीय महामंत्री विमल द्विवेदी ने बताया कि होली के अवसर बाजारों में बाजार में सिर्फ चीनी सामानो की ही बहार है , जबकि चीन हमारे दुश्मन पाकिस्तान का मित्र है चीनी सामानो के भारतीय बाजारों में छा जाने से यहाँ के व्यापारियों में जमकर रोष व्याप्त है वही चीन भी भारत का दुश्मन है जो हमेशा ही भारत को नीचा दिखाने की कोसिस में लगा रहता है इसीलिए हम चीनी सामानो की को जलाएंगे.

चीन यहा पर अपनी सामानो से मिलने वाली आय से पाकिस्तान को सैन्य उपकरण मुहिया कराता है.इस दौरान विरोध करने वालो में पूर्व छात्र संख्य अद्यक्ष विवेक तिवारी,नमन मिश्रा , मनीष अवस्थी,शिवा द्विवेदी,निशांत शुक्ला, धर्मेंद्र शुक्ला, विकास सेंगर,मनीष, कृष्णा , यश आदि कार्यकर्ताओ ने जमकर विरोध किया.

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और जी प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


आगे पढ़े ...