You are here

बिजली विभाग की लापरवाही से हाथ –पैर गवां चुके बच्चो को 60-60 लाख के मुवावजे का हाईकोर्ट ने दिया आदेश

लखनऊ .बिजली बिभाग की लापरवाही के कारण जून 2011 के हृदय विदारक दुर्घटना में बिजली का करंट लगने से अपने दोनों हाथ और एक-एक पैर गंवा चुके बच्चों को 60-60 लाख रुपये मुआवजा देने का आदेश हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने दिया है. न्यायालय ने बिजली विभाग के प्रबंध निदेशक को बच्चों के कृत्रिम अंग लगवाने पर महानिदेशक, स्वास्थ्य के साथ विचार-विमर्श करने और साथ में अभिभावकों को भी चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने का भी आदेश बिजली विभाग को दिया है.

भाजपा की डिक्शनरी मे गुंडागर्दी ही राम राज्य है -डा०एसपी यादव

यह आदेश न्यायमूर्ति एसएन शुक्ला और न्यायमूर्ति एसके सिंह (प्रथम) की खंडपीठ ने 14 वर्षीय अंकित कुमार यादव और 12 वर्षीय यशपाल सिंह की याचिका पर दिए.जून 2011 में दोनों बच्चों के साथ बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से हादसा हुआ था. बच्चे चिनहट थानांतर्गत गौरव विहार कॉलोनी में शाम को खेल रहे थे. इसी दौरान वे 11 केवी की ट्रांसमिशन लाइन की चपेट में आ गए जो कॉलोनी के ही एक घर को छूटी हुई गुजर रही थी. बच्चों को आनन-फानन में परिजनों द्वरा ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां यशपाल और अंकित के दोनों हाथ और एक-एक पैर डॉक्टरों ने काट कर बच्चो की जान बचाया .बच्चों की ओर से बिजली विभाग से मुआवजा देने की गुहार लगाई गई लेकिन विभाग ने इंकार कर दिया. तत्कालीन बिजली मंत्री नेम भी इन बच्चो की फरियाद को अनसुना कर दिया .

योगी राज में पुलिस से पिट रहे भाजपाई !

पीड़ित अंकित यादव के परिवार की स्थिति काफी नाजुक है ,पिता की मौत के बाद अंकित ही इस परिवार का सहारा था , घर में मां व दो बहनें हैं,जिनकी उम्र शादी करने की हो गई है .इस परिवार के कमाई का कोई जरिया नहीं है .

सुनवाई के दौरान न्यायालय ने पाया कि रामा डिग्री कॉलेज को सप्लाई देने के लिए वहां 11 केवी की लाइन लगाई गई थी जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया था. न्यायालय के आदेश पर निदेशक, विद्युत सुरक्षा ने अपनी जांच में पाया कि हाई टेंशन लाइन लगाने में नियमों की अवहेलना हुई है . न्यायालय ने अपने विस्तृत आदेश में विद्युत विभाग को मुआवजा देने के लिए जिम्मेदार पाया.

गोरखपुर : माफिया पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे

न्यायालय ने दोनों बच्चो को 60-60 लाख रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया है. जिसका 50-50 फीसदी दोनों के अलग-अलग खातों में जमा किया जाएगा. खाते माता-पिता व बच्चे के संयुक्त खाते होंगे व उक्त धनराशि पर बच्चों के बालिग होने पर पूर्ण अधिकार होगा, बाकी के 50-50 फीसदी धनराशि किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में लम्बी अवधि के एफडी में जमा की जाएगी जिसका ब्याज बच्चों के खाते में जाएगा.जो उसी बैंक में उनके अभिभावकों के साथ संयुक्त खाते होंगे. न्यायालय ने चार-चार लाख अभिभावकों को भी बतौर मुआवजा देने के आदेश दिए. बच्चों के कृत्रिम अंग लगाने के लिए प्रबंध निदेशक डीजी, स्वास्थ्य से विचार-विमर्श कर जरूरी कदम उठाएंगे.

नीली बत्ती का मोह नहीं छोड़ पा रहे उप्र के अफसर

न्यायालय ने बिजली विभाग के प्रबंध निदेशक को विशेषज्ञों और इंजीनियरों की एक टीम बनाकर रिपोर्ट तैयार कराने के भी आदेश दिए जिसमें बिजली से होने वाले हादसों को कम करने के उपाय बताया जाय . न्यायालय ने कहा कि आबादी के नजदीक से गुजरने वाले हाई टेंशन लाइन के सम्बंध में सुरक्षात्मक उपाय किए जाएं.
शर्मनाक यह रहा कि दो बच्चों के साथ इतना बड़ा हादसा होने के बावजूद बिजली विभाग ने अपने स्तर मुआवजा देने से इंकार किया ही, इसके अलावा वह अंतिम तक मुआवजा न देने के लिए भी हाईकोर्ट में जूझता रहा. एमडी, मध्यांचल विद्युत वितरण यूनिट ने अलग से जवाबी हलफनामा दाखिल करते हुए कहा कि पॉवर कॉर्पोरेशन के 19 जून 2008 के नोटिफिकेशन के अनुसार बिजली का करंट लगने से किसी की जान जाने पर मुआवजा के तौर पर एक लाख रुपये दिए जाने का प्रावधान है. याचियों को यह रकम दी जा चुकी है.

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


आगे पढ़े ...

योगी राज में पुलिस से पिट रहे भाजपाई !

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं की लगातार पुलिस पिटाई ने सत्ता का सुख कसैला कर दिया है। जानकारी आ रही है कि बरेली, कन्नौज, सहारनपुर, आगरा और मथुरा में पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को जमकर पीटा है। बरेली के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता के अनुसार तीन बार की महिला सभासद शालिनी जौहरी ने प्रेमनगर थानाक्षेत्र की टिबरी नाथ कॉलोनी में शराब की दुकान का विरोध किया था, जिस पर पुलिस उनको पकड़ ले गयी थी और मामला बढ़ गया।
गोरखपुर : माफिया पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे

कन्नौज में एक पीड़ित ने 100 पर कॉल करके बुलायातो दूसरे पक्ष ने भाजपा कार्यकर्ताओं को बुला लिया, जिसकी परिणित पुलिस बनाम भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मार-पीट के रूप में हुई। सहारनपुर में बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के जन्मदिन पर दलित झांकी निकलना चाहते थे, जिसका मुसलमानों ने किसी बात पर विरोध कर दिया। दलितों की और से भाजपा सांसद राघव लखन पाल आ गए तो दलितों का मनोबल बढ़ गया। फिर भी पुलिस ने दलितों को जुलूस नहीं निकलने दिया।

योगी राज : दलित महिला के साथ गैंगरेप कर हाथ-पैर काटा

इससे आहत सांसद कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस अधीक्षक के घर पहुँच गए, जहाँ मामला इतना बिगड़ा कि तोड़-फोड़ और लाठी चार्ज तक की नौबत आ गई। भाजपाइयों पर जमकर लाठियां बरसीं। आगरा के फतेहपुर सीकरी में बजरंगदल कार्यकर्तओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई। इस दौरान हालात इतने बिगड़ गए कि कई थानों की पुलिस बुलानी पड़ी। हालात तब और बिगड़ गए जब पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।



फतेहपुर सीकरी में बीते दिन दो मुस्लिम समुदाय के व्यक्तियों और कुछ बजरंगदल के कार्यकर्ताओं के बीच झगड़ा हो गया था। इस मामले में बजरंग दल कार्यकर्ताओं के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इसका विरोध करने जब संघ के एक नेता गए तो पुलिस ने उन पर ही कार्रवाई कर दिया, जिस पर बजरंग दल कार्यकर्ता पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे और पुलिस ने लाठियां भांज दी, जिससे संगठन के कई कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आईं।


मथुरा के प्रेम मंदिर के सामने पार्किंग में फ्री में गाड़ी खड़ी करने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं व पुलिस में ठन गयी, जिसमें पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं की पिटाई कर दी। जब इस मामले को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री कुंवर सिंह निषाद पुलिस अधीक्षक के पास गए तो किसी बात पर दोनों में तू-तू मैं-मैं हो गयी। इस पर एसपी ने निषाद को पुलिस बुला कर हिरासत में दे दिया। इस सन्दर्भ में युवा मोर्चे के प्रदेश महामंत्री निषाद ने कहा कि इस मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सामने ले जाऊंगा।

-मनोज श्रीवास्तव

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


आगे पढ़े ...

योगी राज : दलित महिला के साथ गैंगरेप कर हाथ-पैर काटा

पीलीभीत. पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में मायके से ससुराल लौट रही एक दलित युवती को दबंगों ने बंधक बना कर गैंगरेप कर उसकी इज्जत को तार –तार कर दिया फिर भी मन नहीं भरा दबंगों का तो उन्होंने यूवती का हाथ –पैर काटकर नजदीकी रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया.



नीली बत्ती का मोह नहीं छोड़ पा रहे उप्र के अफसर

रेलवे ट्रैक पर गंभीर हालत बदहवास पड़ी यूवती की सूचना पर पहुची जीआरपी पुलिस ने यूवती को शाहजहांपुर में भर्ती करवाया जानकारी पर पहुचे पति शाहजहांपुर से ले जाकर पीलीभीत के जिला अस्पताल में ईलाज हेतु भर्ती कराया है. यूवती की हालत गंभीर बनी हुई है.
खबर यह भी है कि उक्त घटना की तहरीर मिलने के बाद भी पुलिस ने न तो रिपोर्ट दर्ज किया है न ही किसी प्रकार की कार्यवाही कर रही है .
पीड़ित दलित महिला माधोटांडा थाना क्षेत्र स्थित मैनकोट अपने ससुराल लौट रही थी तभी कुछ दबंगों ने उसे अपने कब्जे में कर सामूहिक दुष्कर्म किया. इसके बाद महिला की हत्या करने की नियत से उसका एक हाथ और पैर काटकर सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के जोगराजपुर रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया.

ब्रिटेन की टॉप मॉडल च्लोई गुडमन का टॉपलेस फोटोशूट

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी. जीआरपी ने रेल दुर्घटना मानते हुए महिला को शाहजहांपुर में भर्ती करा दिया.
घटना की जानकारी मिलने पर महिला के पति सहित अन्य परिजनों ने पहुच कर उसे पूरनपुर सीएचसी में भर्ती कराया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है .

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


आगे पढ़े ...

ब्रिटेन की टॉप मॉडल च्लोई गुडमन का टॉपलेस फोटोशूट

ब्रिटेन की टॉप मॉडल च्लोए गुडमन ने हाल ही में एक फोटो शूट कराया था, जिसकी तस्वीरे उन्होंने इंस्टाग्राम में पोस्ट की। च्लोई गुडमैन पिछले कुछ दिनों से मालदीव में छुट्टियां मना रही थी।

च्लोए गुडमन द्वारा इंस्टाग्राम में फोटो पोस्ट करने के तुरंत बाद ही उसे फैन्स का जबरदस्त रिस्पांस मिला।

Maldives dreaming ?? sometimes you just got to find a leaning palm tree ??

A post shared by Chloe Goodman (@chloe__goodman) on

इन तस्वीरों में च्लोई गुडमन अपने टॉपलेस अवतार में नजर आ रही हैं। गुडमन ने अपनी छुट्टियों की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


आगे पढ़े ...