You are here

चक्रव्यूह में योगी

सूबे का मुखिया कामकाजी दिखे , इससे ये नहीं माना जा सकता कि काम हो रहा है या काम दौड़ रहा है क्योंकि यूपी में काम बोलता है जैसे नारों और जुमलेबाज़ी से चल रही पिछली सरकार की दुर्दशा जनता ने कैसे कर डाली ये सभी देख चुकें है जनता ने परिवर्तन कर भाजपा को सत्ता सौंपी है इतना ही कहना काफ़ी नहीं होगा क्योंकि ये सरकार जनता की आशाओं की सरकार है ये सरकार जनता के मन में छुपी अपेक्षाओं की अति का परिणाम है । ऐसी स्थिति में योगी के लिए चुनौती बहुत बड़ी है , भाषणों में शासन की कमियों के प्रति तल्ख़ी होना सात्ता और जनता के प्रति समर्पण का भाव दिखना बहुत अच्छी बात है लेकिन उस तल्ख़ी और समर्पण के साथ लोक कल्याण के संकल्प के समाधान को धरातल पर लागू कर पाना बहुत कठिन होता है ऐसी स्थिति में योगी ख़ुद को कितना साबित कर पाएँगे ये उनकी ही कार्यशैली या कार्यपद्धति पर निर्भर नहीं करेगा । यदि भविष्य में जनता यूपी की भाजपा सरकार का रिपोर्ट कार्ड सिर्फ़ योगी आदित्यनाथ के कार्यों और उनकी लोक कल्याण की नियत को आधार मानकर बनाती तो भाजपा का ग्राफ़ गिरने की सम्भावनाएँ शून्य मानी जा सकती हैं , क्योंकि इस बात में तनिक भी शंका नहीं कि नाथ सम्प्रदाय के इस हठयोगी में ज़रा भी परिवर्तन या अपने इरादों से पलटने का कोई लक्षण दिख रहा हो । लेकिन मुझे एक कवि की कही हुई एक बात याद आती है कि “काजल की कोठरी में कितनो ही सयानो जाए काजल की एक रेख लागिहै पै लागिहै” ।


विकास के साथ योगी के सामने ख़ुद की छवि बचाने जैसी कोई चुनौती नहीं होगी क्योंकि योगी को कुछ नहीं चाहिए लेकिन सरकार एक व्यक्ति से नहीं चलती योगी को छोड़कर बाक़ी मंत्री और विधायक जी पिछले कई वर्षों से वनवास के चलते लगातार ख़्वाबों के महल में नाच रहे थे अब उनके सपनों का क्या होगा , क्या उनके सपने योगी की दृढ़ता पर भारी पड़ सकते हैं ?? चुनाव के समय शाह ने तमाम नयी भर्ती के साथ दलबदलू नेताओं को जीत सुनिश्चित करने हेतु अपनी मंडली में जोड़ा था बेशक उनकी ये युक्ति काम आइ और परिणाम स्वरूप 325 विधायकों की फ़ौज तय्यार हुई । लेकिन उनपर आश्रित कार्यकर्ताओं की ठेका-पट्टी की अपेक्षाओं पर ई-टेंडर का दंश भारी पड़ चुका है योगी जी कार्यकर्ताओं की टूटती जुगाड़ूपन की आशाओं को आप रोजगार की तरफ़ कैसे मोड़ेंगे क्यूँकि जनता में पढ़े-लिखे बेरोज़गार युवाओं की एक फ़ौज पहले से ही मौजूद है जिसकी उम्मीदों पर अखिलेश पहले ही फ़ेल हो चुकें हैं अब कसौटी पर आप हैं । फ़िलहाल योगी जिस सरकार के मुखिया हैं वो पूरी तरह शंकर जी की बारात नज़र आ रही है । ऐसे में सवाल ये है की योगी सबके प्रति जवाबदेह ही बनते जा रहे ।




योगी ने तमाम मंत्रियों और विधायकों में से ही एक जय-वीरू की जोड़ी के रूप में दो सरकारी प्रवक्ता नियुक्त कर ख़ुद को मीडिया से दूर कर लिया है हालाँकि ये जुगत शुरुआत में सरकार चलाने के किए अच्छी है लेकिन इन दोनों प्रवक्ताओं में से ही एक जनाब सत्ता में अहम ज़िम्मेदारियों के चलते ख़ुद को कुछ अधिक युवा और और बलिष्ठ समझ बैठे हैं और हर प्रेस कानफ़्रेंस में अपनी तल्ख़ शैली से किसी न किसी वरिष्ठ पत्रकार से उलझते दिखाई पड़ते हैं लेकिन कम राजनैतिक अनुभव के चलते शायद वो यह भूल गये हैं की अब वो संगठन नहीं सरकार चला रहें है सरकार के प्रवक्ता होने के साथ-साथ एक ऐसे विभाग के मुखिया भी हैं जहाँ पिछली सरकार के भ्रष्ट अधिकारियों की फ़ौज वो अब तक बदल नहीं पाए हैं और स्वयं उन अधिकारियों के काफ़ी क़रीब दिख रहें हैं । ध्यान रहे कि सरकार चलाने में ग़लतियों की माफ़ी नहीं मिलती राजनीति के इस अखाड़े में बड़े-बड़े पहलवान धराशाई होते चले आयें हैं । फ़िलहाल योगी के सपनों के भविष्य को देखते हुए मंत्रियों के ऐसे स्वभाव को ख़तरनाक माना जा सकता है । इसलिए कुछ समय पश्चात योगी को मीडिया से सीधा सम्पर्क साधना होगा क्योंकि बिचौलियों के चलते सरकार से मीडिया के संवाद का बेहतर स्वरूप स्पष्ट नहीं हो पा रहा ।

✍?©*अभ्युदय अवस्थी(राज्य मुख्यालय से मान्यता प्राप्त पत्रकार )

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


आगे पढ़े ...

आजमगढ़ : घूस लेते हुए मंडी इंस्पेक्टर रंगे हाथ गिरफ्तार

आजमगढ़.गेहूं रिलीज करने के एवज में सुबिधा शुल्क की बसूली में मस्त मंडी समिति के इंस्पेक्टर को भ्रष्टाचार निवारण संगठन गोरखपुर इकाई ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है .

बताया जाता है की आरोपी राजनरायण पाण्डेय मेंहनगर थाना क्षेत्र के हरिदासपुर गांव का रहने वाला है, जो कि मण्डी समिति में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है,मंडी समिति में इस इंस्पेक्टर के घूसखोरी के चर्चे आम है ,इतना ही नहीं इस अफसर के और भी साथी घूसखोरी में मस्त है ,मंडी परिषद् में बिना सुबिधा शुल्क चुकता किए कोई भी काम संभव नहीं है .

रिटायर्ड कर्नल के घर छापे में 1 करोड़ रुपये समेत विदेशी हथियार और मांस बरामद



खबर के मुताबिक भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने इंस्पेक्टर राजनरायण पाण्डेय को 65 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. ये घूस आरोपी बतौर सुविधा शुल्क गुलाब चन्द्र साहू से गेहूं रिलीज करने के एवज में लिया था. घुसखोर इंस्पेक्टर से आजिज गुलाब चन्द्र साहू ने इस घुस खोर को बेनकाब करने हेतु भ्रष्टाचार निवारण संगठन गोरखपुर इकाई के इंस्पेक्टर बब्बन यादव और उनकी टीम से सम्पर्क किया.

योगीराज : वर्दी के नशे में चूर एक दरोग़ा ने पत्रकार को बाँध कर पीटा

भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने आरोपी को रंगे हाथ दबोचने का ताना बाना बुना जिसके बाद मण्डी समिति के ऑफिस में आरोपी को 65 हजार रूपए लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत हुई इस गिरफतारी में गवाह नायब तहसीलदार सय्यैद हसमुल्हक फरीदी और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अनिल स्वरूप अस्थाना मौके पर उपस्थित रहे.

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


आगे पढ़े ...

गूगल और फेसबुक को लगाई 642 करोड़ की चपत

इंटरनेट की दुनिया में गूगल और सोशल मीडिया की दुनिया में फेसबुक से बड़ा शायद ही कोई नाम होगा. लेकिन इन दोनों प्लैटफॉर्म को एक शख्स ने करोड़ों रुपए का चूना लगाया है.

फॉर्च्यून की रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों टेक कंपनियां पर करीब 100 मिलियन डॉलर का फिशिंग अटैक (फेक वेबसाइट या इमेल के जरिए की गई धोखेबाजी) हुआ है. जिसमें गूगल और फेसबुक दोनों के ही कर्मचारियों को बेवकूफ बनाया गया और उनसे विदेशी बैंक खातों में पैसा भिजवाया गया.

पिछले महीने न्याय विभाग ने एक शख्स की गिरफ्तारी की घोषणा की थी, जिसने दो टेक कंपनियों से कथित रूप से करीब 100 मिलियन डॉलर (करीब 642 करोड़ रुपए) ठग लिए थे.

इस घोटाले से जुड़ी जानकारी को छिपा के रखा गया था. न्याय विभाग ने इस बात का खुलासा नहीं किया था कि आखिर किसे लूटा गया है. फॉर्च्यून की ओर से इस मामले में खोजबीन की गई. कानून स्थापित करने वाली संस्था और अन्य से जुड़े करीबी सूत्रों ने तीन कंपनियों और फ्रॉड केस से जुड़ी बातों का खुलासा किया है.

जांच से पता चला कि जिन दो कंपनियों के साथ फ्रॉड हुआ है वो गूगल और फेसबुक हैं. वहीं इन दोनों कंपनियों को ठगने वाला शख्स लिथुआनियाई है, जिसका नाम इवालडास रिमासोसकास है.

साभार-फर्स्टपोस्ट

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


आगे पढ़े ...