You are here

रेल ट्रैक पर मिला नवजात ,ट्रेन गुजरने के बाद भी बच्चा सुरक्षित

उन्नाव .”जाको राखे साईंया मार सके ना कोई” कुदरत के करिश्मा की ऐसी ही एक तस्वीर देखने को मिली उन्नाव में जहाँ पर एक जन्मे नवजात बच्चे के ऊपर से ट्रेन गुजरती चली गयी लेकिन मासूम ने मौत को पीछे धकेलते हुए जिंदगी की जंग जीत ली, वह सुरक्षित बच गया दरहसल बताया जा रहा है कि चलती ट्रेन के बाथरूम में महिला की डिलीवरी के दौरान बाथरूम के रास्ते एक नवजात बच्चा ट्रैक पर गिर गया और पूरी ट्रेन उस पर से गुजर गई लेकिन बच्चा पूरी तरह महफूज था.

रेलवे ट्रैक पर 40 से 50 किमी रफ़्तार से दौड़ती हुई ट्रेन और ट्रैक पर पड़ा हुआ एक नवजात बच्चा पूरी ट्रेन गुजर जाने के बाद भी बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है , यह कल्पना नहीं हकीकत है, कुदरत का ये करिश्मा देखने को मिला उन्नाव के गंगाघाट रेलवे स्टेशन पर जहाँ पर प्रतापगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक महिला की डिलीवरी के दौरान बाथरूम के रास्ते से एक नवजात बच्चा ट्रैक पर गिर गया और पूरी ट्रेन तेज़ रफ़्तार ने निकल गयी,वही ट्रैक पर गिरे बच्चे की रोने की आवाज़ जब ट्रैक के पास से गुजर रही एक महिला ने सुनी तो उसने ट्रैक पर जाकर देखा तो एक नवजात बच्चा बिलख रहा था और उसको मामूली चोटें भी थी फिर क्या था महिला ने उस बच्चे को ट्रैक पर से उठाकर अस्पताल ले गयी जहाँ इलाज़ कराने के बाद उस नवजात को महिला अपने घर लेकर पहुच गयी हलाकि अभी तक इस नवजात के माँ बाप का कोई पता नहीं चल सका है .नवजात शिशु को महफूज देखकर लोग इसे कुदरत का करिश्मा ही कह रहे है.

देखिए वीडियो महिला की जुबानी –

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और जी प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


इसे भी पढ़े -