मुंबई. भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी को मुंबई के नगरपालिका चुनावों में प्रचार करने पर मारपीट की धमकी दी गई है. उनकी गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया गया है . भोजपुरी फिल्म अभिनेता /सांसद मनोज ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है. टूटे शीशे की तस्वीर पोस्ट करते हुए मनोज तिवारी ने ट्विटर पर लिखा “कुछ अज्ञात लोगों ने मुंबई में मेरी गाड़ी का राइट मिरर तोड़ दिया और पर्ची छोड़ी है कि बीएमसी के इलेक्शन में प्रचार बंद करो वरना मुंह भी तोड़ेंगे.
कुछ अज्ञात लोगों ने मुंबई में मेरी गाड़ी का राइट मिरर तोड़ दिया और पर्ची छोड़ी है कि #BMCelections में प्रचार बंद करो वरना मुँह भी तोड़ेंगे pic.twitter.com/8Pgc49Rxpq
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) February 16, 2017
सांसद मनोज तिवारी ने इस धमकी पर कहा कि वह इस तरह के कायराना हमलों से नहीं डरेंगे. उन्होंीने कहा कि इससे हारे हुए विरोधियों की हताशा दिखती है. बीएमसी चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं. पहले चरण में 16 फरवरी को मतदान हुआ.इसमें 15 जिलों और 165 पंचायत समितियों के लिए वोटिंग हुई, वहीं दूसरे चरण में 11 जिलों, 118 पंचायत समितियों और 10 निकायों के लिए भी 21 फरवरी 2017 को वोटिंग होगी.
I will not be deterred by the cowardly attack on me, shows desperation of our losing opponents @PTI_News @ANI_news pic.twitter.com/IChvLcQUsI
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) February 16, 2017
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और जी प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)