You are here

उन्नाव : विधानसभा अध्यक्ष का जन्मदिन मनाया गया

उन्नाव.गरीबो मजलूमो पर हो रही अत्याचार , जुल्म के खिलाफ आवाज उठाने वाले वर्तमान में विधान सभा अध्यक्ष पद का सफर तय करने वाले कलम के धनी हृदयनारायण दीक्षित के 70वें जन्मदिन पर जिला अस्पताल में मरीजो को फल वितरित कर उनके दीघार्यु होने की ईश्वर से कामना की गयी.



पुरवा विधानसभा क्षेत्र के लउवा सिंहनपुर में 18 मई 1946 में अम्बिका प्रसाद दीक्षित के घर में जन्म लेने वाले हृदय नारायण दीक्षित को बाल्यपन में ही प्रमिभा का धनी लोग मानने लगे थे. उन्होने सभी कक्षाओं अच्छे अंक प्राप्त कर छात्र जीवन में ही अपने जुझारू पन का परिचय दिया. कालेज की पढाई के बाद वह आर एस एस से जुडे.गरीबो मजलूमो पर हो रहे अत्याचार पर उनका हृदय पिघला और उनकी लडाई लडने के लिये सड़क से लेकर सदन तक अन्दोलन किया जेल गये, चार बार विधान सभा के सदस्य रहे एक बार एम0एल0सी0 हुय वर्तमान में वह भगवन्तनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गये .उनकी कार्य कुशलता और बौधिक क्षमता को देखते हुये उन्हे सदन में सर्वोच्च स्थान पर बिठाया गया है. वह विधान सभा अध्यक्ष में तौर पर कार्य कर रहे है. उनके जन्मदिन पर आज कार्यकर्ताओं ने जगह जगह मिस्थान वितरित किये . जिला अस्पताल में मरीजो को फल व ब्रेड भी दिये गये. इस मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संजय शुक्ला आनन्द अवस्थी, संजीव त्रिवेदी, मंण्डल अध्यक्ष अमित त्रिपाठी, सूरज पाण्डेय, मनोज निगम, जे0पी0 द्विबेदी , आनन्द गुप्ता, फिरोज , अमोध शुक्ला पवन तिवारी, राजू निसाद आदि लोग मौजूद रहें।

रिपोर्ट–योगेंद्र गौतम

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


इसे भी पढ़े -