पूरे देश में दिवाली की धूम है. अभी से ही दिवाली का सेलिब्रेशन शुरू हो गया है. सेलिब्रिटी हो या आम आदमी सभी लोग दिवाली में अपने घरों की साफ़ सफाई और सजावट में लग गयें हैं. कुछ दिवाली के ख़ास पर्व पर कहीं घूमने जातें हैं.तो कुछ अपने घर में दिवाली की पार्टी रखतें हैं. इस दिवाली बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार अपने पूरे परिवार संग मालदीव गयें हैं.
अक्षय कुमार का परिवार संग मालदीव में ख़ास वेकेशन :
अभिनेता अक्षय कुमार अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ का भी बखूबी आनंद लेते हैं.
अक्षय अपने काम के साथ अपने परिवार के साथ वक़्त बितानें का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देते.
इस बार अक्षय अपने परिवार संग दिवाली भारत में नहीं बल्कि मालदीव में मनायेंगें.
वैसे पहले अक्षय दिवाली मनाने साउथ अफ्रीका के केपटाउन जाने वालें थें.
अक्षय के साथ उनकी वाइफ ट्विंकल खन्ना 14 साल का बेटा आरव और 4 साल की बेटी नितारा थें.
अक्षय इस दौरान ब्लू डेनिम और ग्रे टी शर्ट पहने नज़र आयें थें.
वहीँ उनकी बेटी नितारा यलो ड्रेस और डेनिम जैकिट में दिखी थी.
अक्षय अपने परिवार के साथ दिवाली मनाने करीब एक हफ्ते के लिए मालदीव गयें हैं.
अब अक्षय कुमार दिवाली के बाद ही भारत लौटेंगें.
हाल ही में अक्षय ने ‘जॉली एलएलबी’ और ‘नाम शबाना’ की शूटिंग खत्म की है.