किसी समय में पति पत्नी के लिए परमेश्वर समान था |पत्नी पति की सारी बातो को मानती थी किन्तु अब जमाना बदल गया है |आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी महिला के बारे में जिसने अपने पति के साथ ऐसा कुछ किया, जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते। ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली रजनी नारायण ने अपने सोते हुए पतिके प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। अचानक हुए इस अटैक से उसका पति सतीश नारायण घबरा गया और पास रखे स्पिरिट्स की बोतल अपने ऊपर उधेल दी।
आजमगढ़ में अमर सिंह का पुतला फूका,मुलायम की रैली कैंसिल
स्पिरिट्स गिरने से आग भड़क गई और वो बुरी तरह झुलस गया। हादसे के 20 दिनों के बाद उसकी मौत हो गई। हालांकि, रजनी ने पुलिस को बयान दिया कि वो सिर्फ सतीश के प्राइवेट पार्ट को नुकसान पहुंचाना चाहती थी। उसका इरादा मर्डर नहीं था।