You are here

उन्नाव : दो शातिर लूटेरे पुलिस के हत्थे चढ़े ,लूट का माल बरामद





उन्नाव .उन्नाव में लगातार बढ़ रहे अपराधों के बीच आज उन्नाव पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी . जनपद में लगातार लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर लूटेरो को सीओ हसनगंज स्वतंत्र कुमार के नेतृत्व में गिरफ्तार किया गया. इन दोनों शातिर लुटेरो का आपराधिक इतिहास रहा है. इन दोनों ने उन्नाव के अलावा हरदोई और लखनऊ जनपद में भी कई घटनाओं को अंजाम दिया है. इन दोनों द्वरा उन्नाव में 6, हरदोई और लखनऊ में 5 घटनाओं को अंजाम दिया गया है. इन दोनों ने कुछ दिनो पूर्व ही अचलगंज थानाक्षेत्र में एक सर्राफ के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था.

उन्नाव पुलिस ने इनके पास से एक आल्टो कार, एक पैसन प्रो मोटर साइकिल, 2 किलो चांदी, 17 ग्राम सोना, करीब 500 ग्राम चांदी के जेवर और सिक्के, सहित करीब 21000 रूपये नगद बरामद किये हैं. इन दोनो की निशान देही पर इनके 5 अन्य साथियों को भी चिन्हित किया गया है. पुलिस कप्तान नेहा पाण्डेय ने कहा कि जल्द ही इनकी निशान देही पर इनकी टीम के अन्य अपराधियो को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा. कप्तान ने बताया कि इस गुड वर्क के लिए सी ओ हसनगंज स्वतंत्र कुमार और उनकी टीम को पुलिस उप महानिरीक्षिक लखनऊ द्वारा 10000 रुपये नगद का पुरष्कार भी दिया गया. कप्तान ने बताया इस पूरी घटना के वर्कआउट होने में यूपी 100 के कॉन्स्टेबल सतीश रॉय की अहम् भूमिका रही, जिन्होंने अपने मुखबिर तंत्र की मदद से इस पूरी घटना के खुलासे में अहम् योगदान दिया

रिपोर्ट:योगेंद्र गौतम

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


इसे भी पढ़े -