कुशीनगर में तेंदुए ने अपना आतंक बनाया हुआ है .कुशीनगर जनपद के बसडीला स्थित अमवा बुजुर्ग में अचानक आ पहुचे एक तेंदुए ने दहशत बरपा रखा है .
इलाके में तेंदुए की खबर से आस पास के गावं में लोग अनहोनी को लेकर आशंकित है .बताया जाता है कि तेंदुए की सुचना पर पहुचे बन विभाग के एक कर्मचारी को उक्त तेंदुए ने अपना शिकार बनाते हुए घायल कर दिया है ,घायल कर्मचारी को ग्रामीणों की मदद हेतु पहुचे एम्बुलेंस के द्वरा ईलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया है .
सहारनपुर में दंगा की साजिस , BJP MP ने SSP के साथ की मारपीट
खबर मिलने तक उक्त तेंदुआ आस पास के इलाके में घूम रहा है ,आस पास के गाव के सैकड़ो ग्रामीण जग कर तेंदुए को मारने अथवा पकड़ने का प्रयाश कर रहे है .फिरहाल तेंदुए की आमद ने इलाके के लोगो की नीद में खलल डाल दिया है ,लोग किसी अनहोनी को लेकर आशंकित है .
योगी राज : उन्नाव पुलिस ने गोरक्षकों को धमकाकर खाली कराई अस्थाई गौशाला, आक्रोश
रिपोर्ट -राम बिलाश सिंह
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)