You are here

नीली बत्ती का मोह नहीं छोड़ पा रहे उप्र के अफसर

लखनऊ. केंद्र की भाजपा सरकार ने एक क़ानून लाकर देश के लाल –नीली बत्ती की वीआईपी व्यवस्था दिखावे को खत्म करने की कोशिश में मशगूल है और एक आदेश जारी कर लाल नीली बत्ती पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है किन्तु बत्ती का मोह अधिकारियो के मन मस्तिस्क से नहीं उतर रहा है .
दिल्ली एमसीडी चुनाव : एग्जिट पोल में भाजपा ने मारी बाजी



मीडिया की खबरों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के 12 पीसीएस अधिकारियों नेमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर नीली बत्ती के इस्तेमाल की अनुमति देने की गुहार लगाई है. इन अधिकारियों ने अपनी मांग में कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए इन 12 पीसीएस अधिकारियों ने ऐसा कर पाने में असमर्थता जताई है. इन लोगों का कहना है कि कानून-व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए हमें अपनी गाड़ियों पर नीली बत्ती का इस्तेमाल करते रहना चाहिए.
आगरा : हिन्दूवादी नेताओ ने थाने में दरोगा की सर्विस रिवॉल्वर छीना,सीओ को थप्पड मारा

इन पीसीएस अधिकारियों का तर्क है कि बिना नीली बत्ती के भीड़ पर काबू पाना, निरीक्षण का नेतृत्व करना आदि कठिन हो जाएगा.
मुख्यमंत्री को भेजे पत्र पर नगर आयुक्त, एडीएम सिटी, सीआरओ, एडीएम प्रशासन, सिटी मजिस्टे्रट, अपर नगर आयुक्त, अपर नगर मजिस्ट्रेट सहित एक दर्जन अफसरों के हस्ताक्षर भी हैं.
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


इसे भी पढ़े -