नई दिल्ली. पूर्वोत्तर के राज्यों त्रिपुरा और नागालैंड विधानसभा चुनावों में भाजपा ने अच्छा प्रदर्शन किया है. त्रिपुरा में भाजपा ने लेफ्ट का सुपड़ा साफ कर दिया है. त्रिपुरा की 60 सीटों में से भाजपा 43 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बना रही है वही लेफ्ट 16 सीट पर सिमट गया . नागालैंड में भी भाजपा व सहयोगी दल एनडीपीपी ने 27 सीट जीतकर कमल खिला 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले पूर्वोत्तर के राज्यों से भाजपा को राहत वाली विजय दिलाया है तो मेघालय में भाजपा गठबंधन का प्रदर्शन त्रिपुरा और नगालैंड की तरह नहीं रहा, वहां सत्तारूढ़ कांग्रेस भी स्पष्ट जनादेश नहीं पा सकी. ऐसे में भाजपा वहां भी गैर कांग्रेसी सरकार के गठन की संभावनाएं टटोल रही है वही कांग्रेस भी सरकार बनाने की कवायद में जुटी है.
भाजपा के पूर्वोतर में दखल के बाद र पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने जमकर निशाना साधा है.हार्दिक पटेल ने ट्विटर पर लिखा है ”जबतक विपक्ष मजबूत होकर जनता और देश के सही मुद्दे नहीं उठाएगा तबतक सत्ता में बेठे लोग अपनी मनमानी और सत्ता का दुरूपयोग करेगे और चुनाव जीतकर जनमानस में वो सही है यह साबित करते रहेंगे! एक नेतृत्व,एक पार्टी के ध्येय से विपक्ष को आगे बढ़ना पड़ेगा.
जबतक विपक्ष मजबूत होकर जनता और देश के सही मुद्दे नहीं उठाएगा
तबतक सत्ता में बेठे लोग अपनी मनमानी और सत्ता का दुरूपयोग करेगे,और चुनाव जीतकर जनमानस में वो सही है यह साबित करते रहेंगे!
एक नेतृत्व,एक पार्टी के ध्येय से विपक्ष को आगे बढ़ना पड़ेगा।@OfficeOfRG @mamtamohan @OmarAbdullah— Hardik Patel (@HardikPatel_) March 3, 2018