पटना.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली बिहार सरकार ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है.
नीतीश कुमार की सरकार ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है .प्रदेश के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पटेल जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को एकता दौड़ आयोजित करने के अलावा एक लेख प्रतियोगिता भी आयोजित करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा सभी सरकारी विद्यालय में सरदार पटेल पर केंद्रित नाटक, गाना के अलावा पेंटिंग प्रतियोगिता और सबसे क्रिएटिव स्लोगन की भी गतिविधि कराने का निर्देश अभी से दे दिया है.
फिरहाल बिहार सरकार भारत की एकता और अखंडता के पप्रतीक देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती को एक उत्सव के रूप में मनाने की योजना पर काम कर रही है .
न्यूज़ अटैक हाशिए पर खड़े समाज की आवाज बनने का एक प्रयास है. हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए हमारा आर्थिक सहयोग करें .
न्यूज़ अटैक का पेज लाइक करें –
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)