बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव ने सीबीआई छापों पर तंज कसते हुए कहा कि मेरी शादी में सीबीआई, भूत-पिशाच सब आएंगे.
दहेज के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अभियान पर कहा कि अगर बेटी का पिता दहेज देना चाहेगा तो कोई कैसे रोक सकता है. दिलचस्प है कि गांधी जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों को शपथ दिलाई कि जिस शादी में दहेज लिया और दिया जायेगा उस शादी में नहीं जाना है. नीतीश कुमार का सब अभियान फेल कर जाता है. दहेज प्रथा बंद करने की बात करते हैं, शराबबंदी के दौरान अभी भी सब जगह शराब मिल रहा है.
तेजप्रताप यादव ने कहा कि देखिये अभी माहौल कुछ और है, आप लोगों को भी पता है कि आपलोग सिर्फ चुटकी लेना जानते हैं. देख सकते हैं कि अभी किस तरह से ईडी और सीबीआई के माध्यम से दबाया जा रहा है, क्योंकि इसके केंद्र में सृजन घोटाला है. बिहार में जो इतना बड़ा अरबों खरबों का सृजन घोटाला हुआ है. इसका खुलासा आरजेडी ने भागलपुर में किया, लेकिन सरकार की शह पर मीडिया भी इसको दबाने का काम कर रही है. लेकिन मामला दबने वाला नहीं है.
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव पटना में एक इवेन्ट मैनेजमेंट ग्रुप के पटना स्थित दफ्तर का उद्धाटन करने आये थे. बिहार इवेन्ट ग्रुप राज्य के बड़े-बड़े इवेंट का आयोजन करने के साथ कंपनी पॉलिटिकल प्लानर का भी काम करेगी और नेताओं के लिए कैंपेन भी करेगी.
श्रोत -मीडिया रिपोर्ट्स
न्यूज़ अटैक का पेज लाइक करें –
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)