बीघापुर,उन्नाव. थाना क्षेत्र के गाँव कुलहा में आपसी मारपीट में एक बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान डाक्टरों की लापवाही से मौत हो गई.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है.
हिंदू युवा वाहिनी के लोगो ने लड़की को जिंदा जलाया
प्राप्त जानकारी के अनुसार चन्द्रावती पत्नी सुख लाल उम्र 65 वर्ष की रविवार को उसके परिवारिक विनय पुत्र राकेष 20 वर्ष व पार्वती पत्नी राकेश ने जमीन को हथियाने को लेकर ईंट पत्थरों व लात घूंसों से जमकर मारा था.जिसके बाद घायल अवस्था में 108 एम्बूलेंस से इलाज के लिए चन्द्रावती को बीघापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया था.
डाॅक्टरों ने सामान्य चोटें बता चन्द्रावती को रिफर नहीं किया और उसे पीएचसी पर ही इलाज देते रहे.मंगलवार की सुबह चन्द्रावती की अन्दरूनी गम्भीर चोटों के कारण मौत हो गई.डाक्टर यदि गम्भीरता को समझ कर उसे रिफर कर देते तो चन्द्रावती की मौत न होती.डाक्टरों की लापरवाही के चलते चन्द्रावती की मौत हो गई.पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है.
रिपोर्ट: डॉ.मान सिंह
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)