नई दिल्ली .राजद नेता व बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भाजपा नेता डिप्टी सीएम सुशील मोदी को ट्वीट कर चैलेंज दिया है ,ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा है कि सुनो, मर्द हो और धर्मी भी हो तो चुनौती स्वीकार करो. गंगा माता में एक तरफ मेरी मां व्रत रखकर छठ पूजा करेगी और उनके बगल में आपकी धर्मपत्नी “जेसी जॉर्ज”. देखते हैं कौन कितना लंबे समय तक और कितनी कठिन पूजा कर सकती हैं? औकात पता चल जाएगी?
आपके जवाब का इंतज़ार है उपमुख्यमंत्री जी। https://t.co/iZj6Lk4cyC
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 24, 2017
तेजस्वी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि ‘कुछ वर्ष पूर्व दूसरे प्रदेश से आकर बिहार में डेरा जमाने वाले अप्रवासी ठेठ बिहारियों को छठमैया पर ज्ञान दे रहे हैं. शर्म है कि इनको आती नहीं’?छठ मैया पर आपकी गिरी हुई टिप्पणी आपके छिछोरापन, छठ मैया के प्रति आपकी घोर घृणा, अपमान और ओछी मानसिकता का परिचायक है.
कुछ वर्षों पूर्व दूसरे प्रदेश से आकर बिहार में डेरा ज़माने वाले अप्रवासी ठेठ बिहारीयों को छठमैया पर ज्ञान पेल रहे है। शर्म है कि इनको आती नहीं? https://t.co/n74RjGKpbS
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 23, 2017
एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा कि छठ माई पर ज़्यादा पटर-पटर कर रहे हो,पहलें ये बताओ आपकी धर्मपत्नी “Mrs Jessie George” छठ पूजा करती है या नहीं? बिहारी छठ मैया का अपमान सहन नहीं करेंगे। समझें
छठ माई पर ज़्यादा पटर-पटर कर रहे हो,पहलें ये बताओ आपकी धर्मपत्नी "Mrs Jessie George" छठ पूजा करती है या नहीं? बिहारी छठ मैया का अपमान सहन नहीं करेंगे। समझें https://t.co/n74RjGKpbS
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 23, 2017
सनद रहे उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने दो दिन पहले राबड़ी देवी की छठ पूजा को लेकर ट्वीट किया था.-सुशील मोदी ट्वीट में लिखा था कि करोड़ों रुपए के माल, मिट्टी और जमीन घोटाले में फंसने पर जिनके बेटों ने तंत्र-मंत्र और वास्तुदोष निवारण के नाम पर करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाये, उनकी माताश्री राबड़ी देवी अब संकट से मुक्ति के लिए छठ करने की दुविधा में हैं.
फिरहाल ट्विटर पर हजारो लोग इस मुद्दे पर कमेन्ट कर रहे है ,तेजस्वी भी बार -बार सुशिल मोड से अपने प्रश्न का उत्तर मांग रहे है .
न्यूज़ अटैक हाशिए पर खड़े समाज की आवाज बनने का एक प्रयास है. हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए हमारा आर्थिक सहयोग करें .
न्यूज़ अटैक का पेज लाइक करें –
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)