लखनऊ। अखिलेश मंत्रिमंडल के आठवे विस्तार के बाद सोमवार से ही मंत्रिमंडल में स्थान पाने वाले चार नये मंत्रियों को प्रोन्नत होने वाले छह मंत्रियों को दूसरे दिन भी विभाग का इंतजार बना रहा, मगर मुख्यमंत्री ने विभागों का बंटवारा नहीं किया। सूत्रों के अनुसार आज अखिलेस विभागों का बंटवारा कर सकते है। राजनैतिक सरगर्मी है कि मंत्रिमंडल में वापसी करने वाले गायत्री प्रजापति को क्या फिर भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग मिल जाएगा|
मंत्रीपद की शपथ ग्रहण के दौरान हाईकोर्ट में गायत्री के बिरुद्ध याचिका दाखिल
मुख्यमंत्री ने सोमवार को अपनी सरकार के आठवें विस्तार में जिया उद्दीन रिजवी, गायत्री प्रजापति, शिवाकांत ओझा, मनोज पाण्डेय को मंत्री नियुक्त कराया और छह राज्यमंत्रियों को प्रोन्नत कर कैबिनेट का दर्जा दिया था।मगर अभी विभागों का बंटवारा नहीं किया है, जबकि नये मंत्री मंगलवार तक विभाग मिल जाने की आस लगाये थे।सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री दो दिनों से पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में व्यस्त रहे, जिसके चलते विभागों के बंटवारे का कार्य पूरा नहीं हो सका है।अलबत्ता दूसरी ओर यह चर्चा जरूर रही कि सपा मुखिया के बेहद करीबी गायत्री प्रजापति को फिर भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग आवंटित करने की लांबिंग हो रही है, मुख्यमंत्री इससे सहमत नहीं है।