You are here

बुन्देलखण्ड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति का चिंतन बैठक संपन्न

बुन्देलखण्ड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति दो दिवसीय चिंतन/बैठक 27-28 जनवरी 2018 को स्थान पर्यटक धर्मशाला ओरछा टीकमगढ़ म प्र में सम्पन्न हुआ .

जिसमें मुख्य अतिथि डा रामकृष्ण कुसमरिया अध्यक्ष बुन्देलखण्ड विकास प्राधिकरण, कैबिनेट मंत्री मप्र रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता श्सालिकराम दादा कुर्मी ने किया .संपन्न हुए दो दिवसीय चिंतन शिविर में जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, सतना, पन्ना , दमोह, सागर, टीकमगढ़, रायसेन, अशोक नगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड , झांसी से आते हुए केन्द्रीय कार्यकारिणी, कुप्रथा एवं नशा उन्मूलन चिकित्सा प्रकोष्ठ, महिला मोर्चा, युवा पटेल वाहिनी , जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री, सामाजिक सक्रिय कार्यकर्ता एवं बुद्धिजीवियों ने अपने अपने विचार व्यक्त कर संरक्षक एवं बुद्धिजीवियों ने गहनता पूर्वक मंथन किया तत्पश्चात केन्द्रीय अध्यक्ष शिव शंकर पटेल ने अपने उद्धबोधन में कहा कि 18अप्रैल अक्षय तृतीया को झांसी में बुन्देलखण्ड स्तर सामूहिक विवाह सम्मेलन , जिला से लेकर ग्राम स्तर तक समितियों का गठन करना, बुन्देलखण्ड के प्रत्येक जिले की जनगणना कराना,‌ प्रत्येक जिले में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी , कुप्रथा एवं नशा पर विशेष जोर दिया गया.

कुप्रथा उन्मूलन समिती के अनुरोध पर चिंतन शिविर में मनोज मड़वा,अशोक दतिया और सौरभ पटेल द्वारा गुटका/तम्बाकू को छोड़ने की शपथ ली गई . केन्द्रीय योजना प्रमुख शुशील निरंजन ने चिंतन शिविर में अहम भूमिका निभाई सतना की जिला इकाई द्वारा शिव शंकर पटेल जी को समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया

इसे भी पढ़े -