You are here

करीना कपूर का इनकम टैक्स अकाउंट का हैकर पुलिस के हथ्ते

हैकरों की इन दिनों बहुत चर्चा है. वे आए दिन किसी ना किसी का अकाउंट हैक करके कुछ न कुछ हरकतें करते रहते हैं और पकड़ में भी नहीं आते. लेकिन हर हैकर की किस्मत एक जैसी नहीं होती. मुंबई पुलिस ने करीना कपूर खान का इनकम टैक्स अकाउंट हैक करने वाले हैकर को धर दबोचा है.

सबसे पहले भारत में रिलीज होगी दीपिका की ‘xXx’

बताया जाता है कि इस हैकर ने करीना कपूर खान का पैन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करके उनके डिटेल्स से छेडछाड़ की थी. करीना के चार्टर्ड अकाउंटेंट ने मुंबई पुलिस की साइबर सेल में केस दर्ज कराया था. इस हैकर की उम्र 26 साल बताई गयी है. ये हैकर पैरामिलिटरी फोर्स से जुड़ा हुआ है.

हैकर करीना कपूर का फैन है और उसने करीना का फोन नंबर पता करने के लिए उनका इनकम टैक्स अकाउंट हैक किया था, ताकि उस नंबर के जरिए करीना से बात कर सके.

सितंबर में इस हैकर ने करीना का पैन नंबर और पासवर्ड के जरिए उनके इनकम टैक्स अकाउंट में लॉगिन कर लिया था. दीवानगी की हद तो देखिए कि करीना का नंबर पता करने की खातिर इस हैकर ने उनका टैक्स का एक हिस्सा अपने पैसों से भर दिया.


साभार फर्स्ट पोस्ट

इसे भी पढ़े -