You are here

चुनाव आयोग ने अखिलेश यादव को भेजा नोटिस, आज मांगा जवाब

लखनऊ.चुनाव आयोग ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को नोटिस भेजा है. चुनाव आयोग ने भदोही में 4 मार्च के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के संबोधन को संज्ञान में लेते हुए उसके आधार पर नोटिस भेजा है. चुनाव आयोग ने 7 मार्च शाम पांच बजे तक नोटिस का जवाब देने को कहा है.

सनद रहे कि भदोही में 4 मार्च को रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश ने मतदाताओं से कहा मैने सुना है कि आप लोगों को वोट के लिए पैसे दे रहे हैं. इसके लिए मेरी सलाह मानें अगर कोई पार्टी आपको वोट के लिए पैसे दे रहे तो उसे ले लेना लेकिन मतदान हमारी पार्टी को ही करना. इस भाषण के बाद भाजपा ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन करार देते हुए चुनाव आयोग में इसकी शिकायत दर्ज करवाई थी.

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और जी प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


इसे भी पढ़े -