You are here

विधायक शारदा प्रसाद ने नक्सल क्षेत्र नौगढ़ का भ्रमण किया

नौगढ़ .चकिया विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक शारदा प्रसाद ने शनिवार को नक्सल क्षेत्र नौगढ़ का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने जमसोती, लौवारी, अमदहां, मलेवर, सेमरा कुसही, देवखत, कर्माबांध आदि गांवों के भ्रमण के पश्चात् स्थानीय बाजार नौगढ़ का भी भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने बाजार के एक-एक करके सभी व्यापारियों से भेंट किया। क्षेत्र के लोगों ने अपने नवनिर्वाचित विधायक का स्वागत फूलों की माला पहनाकर किया। इस बाबत नवनिर्वाचित विधायक क्षेत्र की तमाम समस्याओं से रूबरू हुए।

उन्होंने लोगों से कहा कि क्षेत्र में कहीं भी किसी भी प्रकार की समस्या हो आप लोग अपनी समस्याओं को हम तक अवश्य पहुंचाएं। हम आपकी सेवा के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने कहा कि नक्सल क्षेत्र नौगढ़ के पिछड़ेपन, गरीबी एवं बेरोजगारी को दूर कर तीव्रतम विकास की ओर ले जाना ही हमारा लक्ष्य है। उन्होंने क्षेत्र की बिजली, पेय जल, सिंचाई जैसी विविध समस्याओं को अतिशीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य द्वारा आने वाली समस्त योजनाओं को क्षेत्र के लोगों तक अवश्य पहुंचाया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की कि अगर क्षेत्र में भ्रष्टाचार, शोषण, अधिकारों का हनन जैसी समस्याओं के साथ-साथ कोई भी समस्या उत्पन्न होती है तो आप लोग इसकी सूचना अतिशीघ्र हम तक पहुंचाएं। हम आपके सुख-दुःख सभी स्थितियों में आपके साथ है। भ्रमण के दौरान ब्लाॅक प्रमुख जवाहीर खरवार, सुनील चैरसिया, विमल यादव, दीपक गुप्ता, देवेन्द्र साहनी, नरसिंह यादव, अंगनू चैहान, विकास केशरी, विकास साहनी, गोरख चैहान, विकास केशरी, अश्विनी दूबे, रामजी केशरी, मणिकर्णिका कोल, गुलाब सेठ, विपिन चैहान, आदि लोग मौजूद रहें।
रिपोर्ट-गौरव कुमार
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


इसे भी पढ़े -