नई दिल्ली .पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी की गुजरात के एक होटल में हुई मुलाकात को लेकर पाटीदार आन्दोलन के नेताओ की सौदेबाजी में बेनकाब भाजपा अब दोनों नेताओं को घेरने की कोशिश की रणनीति में मशगूल है ,भाजपा अब इस मीटिंग को गुजरात में एक मुद्दा बना रही है, जिसका हार्दिक और कांग्रेस खंडन कर रहे हैं.
भाजपा द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को हार्दिक और कांग्रेस नेता आम आदमी की सुरक्षा में सेंध बता रहे हैं क्योंकि बकौल हार्दिक,उनके होटल से निकलने के साथ सेकेंड बाद ही CCTV फुटेज जारी कर दिया गया.
इस पर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर कहा है कि “मेरे बैग में क्या रखा है वो देखने से पहले बीजेपी जय शाह के खाते में देखना ज़रूरी हैं”
मेरी बेग में क्या है वो देखने से पहेले जय शाह के खाते में देखना ज़रूरी हैं।
— Hardik Patel (@HardikPatel_) October 24, 2017
हार्दिक ने CCTV फुटेज जारी करने वाले होटल उमेद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की बात कही थी . उन्होंने कहा कि मैं एक आन्दोलन की अगुवाई करने वाला नेता हूँ, मैं कोई अपराधी नहीं, मै जिससे चाहूं उससे मिल सकता हूँ.
हार्दिक के ट्वीट के बाद से इस मुद्दे पर हजारो कमेंट्स आ रहे है .
जय शाह लुटेरी सरकार का बेटा, जो भारत माता को लूट रहा
— Sweet Baatey (@Sweet_Baatey) October 24, 2017
हहहहह तभी अपनी लुगाई को छोड़ भाग गया ऐसा शेर नही हिजडें करते हैं
— मज़ीद खान (@MazeedKhan7) October 24, 2017
छिपकली रात भर हजारो कीड़ो-मकोड़े खाकर,सुबह होते ही महापुरुषों की तस्वीर के पीछे छिप जाती है !
.यथावत यही चरित्र भारत मे BJP नेताओ का है— ridhi jain (@Ridhijain01) October 24, 2017
हार्दिक जैसा युवा को कोई खरीदने वाला पैदा अभी तक नही होवाह और नाह होगा
— Er.Shahid Mobin (@shahid24mobin) October 24, 2017
युवाओं को आतंकवादी बोलने वाली #BJP को करारा जवाब मिलेगा गुजरात मे !
"दो हजार सतरा (2017)
भाजपा के लिए खतरा"— मोदी ले डुबेगा (@pardeep_beri) October 24, 2017
जब मोदी नवाज से मिलकर लौटे तो हमें लगा था कि बैग में पाकियों के १० सर होंगे, पर केक, बिरयानी और नवाज की दी हुई साडी निकली
— Shaila_anchan INC (@anchan_shaila) October 24, 2017
न्यूज़ अटैक हाशिए पर खड़े समाज की आवाज बनने का एक प्रयास है. हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए हमारा आर्थिक सहयोग करें .
न्यूज़ अटैक का पेज लाइक करें –
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)