You are here

भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने उठाया बेटे जयंत सिन्हा के साथ जय शाह के जांच की मांग

नई दिल्ली .भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने 'पैराडाइज पैपर्स'घोटाले में अपने बेटे का नाम आने पर जांच की मांग उठाया है,अपने बेटे को लेकर नरम रुख अपनाने की बजाय उन्होंने कहा कि जिन नेताओं के नाम 'पैराडाइज पैपर्स' में आए हैं, उनकी अवश्य जांच होनी चाहिए, किन्तु साथ ही भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी की कथित अप्रत्याशित वृद्धि की भी जांच होनी चाहिए.

श्री सिन्हा लगातार भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर हमलावर रहे है ,हाल के दिनों में भाजपा की पॉलिसी को लेकर उन्होंने कड़ी प्रातक्रिया व्यक्त किया था , फि‍र चाहे वह नोटबंदी हो या जीएसटी हर मुद्दे पर सरकार को घेरा .

सिन्हा ने एक चैनल से शुक्रवार को कहा कि "मेरा सरकार से आग्रह है कि जिन भी नेताओं के नाम पैराडाइज पेपर्स में हैं, उनकी तय समय सीमा के अंदर जांच होनी चाहिए. सरकार को पंद्रह दिन से लेकर एक महीने के बीच यह बताना चाहिए कि ये नेता दोषी हैं या नहीं.लेकिन अगर जयंत सिन्हा के खिलाफ जांच होगी तो जय शाह के खिलाफ भी जांच क्यों नहीं होनी चाहिए? जय शाह के मामले में ऐसा क्यों कहा जा रहा है कि जिन्हें भी आपत्ति है वे अदालत जाएं?

सनद रहे पिछले महीने एक न्यूज़ पोर्टल ने भाजपा अध्यक्ष के पुत्र जय शाह की कंपनी से संबंधित रिपोर्ट को सार्वजनिक किया था .जिसमें कहा गया था कि जय शाह की कंपनी का टर्नओवर कथित रूप से अचानक एक साल के अंदर 16,000 गुणा बढ़ गया.

जय शाह ने इस आरोप को पूरी तरह से गलत बताया. विपक्ष द्वारा मुद्दे को जोरशोर से उठाने पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ नेता सुरेश भैयाजी जोशी ने कहा था कि जय शाह पर आरोप लगाने वालों को अदालत जाना चाहिए. पैराडाइज पेपर्स मामले में जयंत सिन्हा ने आरोपों को दरकिनार करते हुए कहा है कि उनका लेन-देन पूरी तरह से सही और कानूनी है.

न्यूज़ अटैक हाशिए पर खड़े समाज की आवाज बनने का एक प्रयास है. हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए हमारा आर्थिक सहयोग करें .

न्यूज़ अटैक का पेज लाइक करें -
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)






इसे भी पढ़े -

Leave a Comment