You are here

#मैं_अगर_PM_होता, 125 करोड़ जनता की जुमलेबाजी से पिटाई ना करता

नई दिल्ली .इन दिनों ट्वीटर पर अचानक ही ट्रेंड करने लगा #मैं_अगर_PM_होता. इस हैशटैग ने खोब्ब धमाल मचाया है , लोगों ने अपने -अपने भड़ास को बखूबी ट्विटर पर उड़ेल दिया है . ट्वीटर यूजर्स ने इस हैशटैग के माध्यम से बताया कि अगर वो प्रधानमंत्री होते तो क्या-क्या करते और क्या नहीं करते.

ट्विटर पर चर्चित हुए इस हैस टैग के बहाने लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आईना भी दिखाने की कोशिश किया . इस हैशटैग की मदद से ये भी पता चला कि कैसे नरेंद्र मोदी अपनी जनता की तमाम अपेक्षाओं और उम्मीदों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं.हैशटैग में राजनीतिक रंग भी दिखा. गुजरात में दलित समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले और राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच के अध्यक्ष जिग्नेश मेवाणी ने भी ट्रेंडिंग हैशटैग के साथ ट्विट किया.

जिग्नेश ने लिखा कि ‘#मैं_अगर_PM_होता। 125 करोड़ जनता की जुमलेबाजी से पिटाई ना करता।’

दलित नेता जिग्नेश ने इस ट्वीट के बाद फिर अपने गुबार को बहार निकला और अन्य तवीत कर कहा कि ‘#मैं_अगर_PM_होता देश में एक ऐसी शिक्षा पद्धति लागू करता जिसमें चपरासी के बच्चे और प्रधानमंत्री के बच्चे एक बेंच पर एक साथ पढ़ाई करते’


जिग्नेश ने अपने तीसरे ट्वीट में लिखा ‘#मैं_अगर_PM_होता तो लव जिहाद के बदले इंटरकास्ट मेरेजिस को प्रमोट करता, ताकि जाति निर्मूलन की ओर एक कदम आगे बढ़ पाए।’

चौथे ट्वीट में जिग्नेश ने लिखा ‘#मैं_अगर_PM_होता तो भारतवर्ष का प्रधानमंत्री बनता, @narendramodi मोदी जी की तरह भाजपा का नहीं।’


अपने अंतिम ट्वीट में जिग्नेश ने लिखा कि ‘#मैं_अगर_PM_होता जनता का विकास करता, जय अमित शाह का नहीं।’


ट्विटर यूजर रौशन यादव ने लिखा .*हाकिमे वक्त्त ने*
*ये कैसा*
*हिंदूस्तान कर दिया*

*एक खूबसूरत बे’जान इमारत को*
*हिंदू मुसलमान कर दिया*


इस बीच सरदार खान ने मोदी के निजी जीवन पर भी कटाक्ष किया उन्होंने लिखा कि #मैं_अगर_PM_होता तो अपनी बीवी को एक लाल ? पैदा करने का सौभाग्य ज़रूर देता.

न्यूज़ अटैक हाशिए पर खड़े समाज की आवाज बनने का एक प्रयास है. हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए हमारा आर्थिक सहयोग करें .

न्यूज़ अटैक का पेज लाइक करें –
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)






इसे भी पढ़े -