You are here

योगी राज : इज्जत के रखवालो ने पुलिस लाइन में ही किशोरी की इज्जत को किया तार -तार

लखनऊ .उत्तर प्रदेश में महिलाओ के साथ अपराध में काफी इजाफा हुआ है ,बेटी पढ़ाओ -बेटी बचाओ का नारा देकर उत्तर प्रदेश में राज कर रही भाजपा को तार -तार हो रही बेटियो की इज्जत अब नहीं दिखाई दे रहा अलबत्ता अब कानून के पहरेदार ही बेलगाम होकर बेटियो की इज्जत को तार -तार कर रहे है .

भूमिहार हबस के पुजारी ने छात्रा के जिस्म को रौदा

ताजा मामला उत्तर प्रदेश के ही फर्रुखाबाद जिले से सामने आया है जहा खादी वर्दी छिपे दो दरिंदों ने पुलिस लाइन के अंदर ही एक किशोरी के साथ बंधक बनाकर गैंगरेप कर अपने हबस की भूख को शांत किया है . शाहजहांपुर जिले के अल्लाहगंज थाना क्षेत्र स्थित चिलौआ निवासी 17 वर्षीय किशोरी के मामा फर्रुखाबाद जिले के जसमई दरवाजा के पास रहते हैं.किशोरी शनिवार को सुबह अपने मामा के घर जाने के लिए बस से निकली थी.पीड़िता के अनुसार पांचाल घाट पर बस खड़ी हुई तो गांव का ही उपेन्द्र त्रिवेदी बस में चढ़ा और उसको नीचे बुलाया.उपेंद्र किशोरी के गांव में ही रहता है, परिचित होने के कारण किशोरी नीचे उतर आई.उपेन्द्र ने कहा कि उसके पास कार है, वह उसे मामा के घर छोड़ देगा.उक्त कार में अल्लाहगंज में चल रही यूपी 100 का चालक अजय कुमार भी बैठा था.



अडानी और अम्बानी को लेकर दलाली कर रहे PM मोदी

युवती का आरोप है कि सिपाही अजय व उपेंद्र किशोरी को पुलिस लाइन के ब्लाक नंबर आठ के कमरा नंबर छह में ले जाकर बंद कर दोनों ने रात भर कई बार बारी-बारी से उसके साथ मुह काला किया.पीडिता किसी तरह दरिंदो के चंगुल से छूटी और मामा के घर पहुंचकर आपबीती सुनाई ,पीड़िता की बात सुन कर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई.


घटना से आहत मामा किशोरी को साथ लेकर शिकायत व कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक के पास पहुंच कर घटना की विस्तृत बात बताई ,पीड़िता की साथ घटी घटना की सुचना पर पुलिस अधीक्षक ने फतेहगढ़ कोतवाली को मुकदमा दर्ज करने का फरमान सुनाया .पुलिस अधीक्षक के फरमान पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस बहसी दरिंदो के बारे जानकारी एकत्र कर गिरफ्तार कर लिया .

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


इसे भी पढ़े -

One Thought to “योगी राज : इज्जत के रखवालो ने पुलिस लाइन में ही किशोरी की इज्जत को किया तार -तार”

Comments are closed.