You are here

छोटे फॉर्मेट में टीम की अगुवाई के लिए तैयार बिराट कोहली




नई दिल्ली.एकदिवसीय और टी20 में भारतीय टीम की कमान संभालने  के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा ​कि वह छोटे फॉर्मेट में टीम की अगुवाई के लिए बेहतर रूप से तैयार हैं. मैंने इसके लिए पहले से ही कुछ गुर सीख लिए हैं और मैं यहां काफी सहज महसूस कर रहा हूं. भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद सिंह धोनी के अभी हाल में ही सीमित ओवरों के कप्तान पद से इस्तीफा देने के बाद कोहली को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था.

कोहली पहले ही टेस्ट टीम कप्तानी कर रहे हैं. इस तरह तीनों प्रारूपों के कप्तान बनने के बाद कोहली अब संपूर्ण कप्तान बन चुके हैं.छोटे प्रारूप के कप्तान बनने के बाद विराट ने कहा कि टेस्ट की कप्तानी सौंपे जाने पर मैं थोड़ा असहज था. मुझे कप्तानी की प्रक्रिया को समझने में भी थोड़ा समय लगा कि यह कैसे की जाती है लेकिन सीमित ओवरों की कप्तानी के लिए मैं पूरी तरह से तैयार हूं.विराट ने कहा कि इसके लिए तो मैं यही कहूंगा कि वनडे और टी20 कप्तानी ऐसी चीज है जो मैंने खेल के साथ सीखने की कोशिश की है. छोटे प्रारूप में मैंने जो कुछ सीखा है उसके बाद मैं इसे हासिल करके और सीधे शुरूआत करने में काफी आत्मविश्वासी महसूस कर रहा हूं. विराट ने कहा कि मैं अपने ही दिमाग में इसकी तैयारी कर रहा था. धोनी भाई मुझसे पहले ही रणनीतियों के बारे में बात करते रहे हैं. उन्होंने मुझे पहले ही यह सिखा दिया है कि किस तरह के हालात में कैसे दृष्टिकोण की जरूरत होती है. मुझे लगता है कि वह भी समझ गए थे कि उन्होंने जो विरासत बनाई है उसे देखते हुए मेरा मार्गदर्शन करना, मुझे सिखाना कितना महत्वपूर्ण है. इसके साथ ही कोहली ने कहा कि अतिरिक्त जिम्मेदारी हमेशा से मेरे लिए कारगर रही है क्योंकि इसमें आत्ममुग्धता के लिए कोई जगह नहीं बचती.


इसे भी पढ़े -