उन्नाव .उत्तर प्रदेश योगी सरकार ने समूचे उत्तर प्रदेश में खलबली मचा रखी हैं वही केंद्र की मोदी सरकार भी इसमें चार चांद लगाने का काम कर रही हैं. उन्नाव मे आज अचानक स्कूल में मिलने वाले मिड-डे-मील की जाँच करने के लिए केन्द्रीय टीम उन्नाव आ पहुँची इससे पहले की विद्यालयों के अध्यापक कुछ समझ पाते आनन -फानन में चार सदस्यीय केंद्रीय टीम ने छापे मारी कर स्कूली बच्चो के मिड डे मील खाने की गुणवत्ता की जांच कर छात्रों के बौद्धिक स्तर की भी जाँच किया .लांकि मौके पर टीम ने मिडिया से कुछ भी बोलने से मना कर दिया.
उन्नाव पहुची जाँच टीम ने पहले दोस्तीनगर प्रथमिक विद्यलाय मे धावा बोला. इससे पहले कि विद्यालय के अध्यापक कुछ समझ पाते केन्द्रीय टीम ने इन विद्यालयों के रसोई मे जाकर खाने की गुणवत्ता की गहन जाँच की वही विद्यालय मे कम बच्चो को देख अध्यापक को आडे हाँथो लिया टीम ने करीब 6 विद्यालयों की जाँच के बाद डी.एम के साथ बैठक कर बातचीत किया ,जाँच टीम ने मीडिया से कुछ भी बोलने से मना कर दिया लेकिन अध्यापकों की माने तो टीम ने कम छात्रो को देख रोष जताया.
रिपोर्ट -योगेन्द्र गौतम
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)