युवा पटेल वाहिनी बुंदेलखंड कुर्मी छत्रिय कल्याण समिति झांसी के तत्वाधान में रविवार को केन्द्रीय अध्यक्ष शिवशंकर पटेल के मुख्य आतिथ्य एवं केंद्रीय संरक्षक युवा पटेल वाहिनी जगरूप सचान की अध्यक्षता में कैरियर कोचिंग प्वाइंट,छतरपुर रोड, मऊरानीपुर (झॉसी) पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया.
उक्त बैठक में युवा पटेल वाहिनी झांसी की जिला एवं ब्लाक कार्यकारिणियों का गठन किया गया. बैठक में अतिथियों ने समाज की एकता, अखंडता व कुरीतियों की समाप्ति पर बल दिया.
केन्द्रीय कार्यकारिणी व अतिथियों द्वारा युवा पटेल वाहिनी की केन्द्रीय कार्यकारिणी के केन्द्रीय अध्यक्ष मनोज पटेल मड़वा, केन्द्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष बसंत पटेल दुगारा, केन्द्रीय उपाध्यक्ष भरत पटेल घुसगुवॉ, केन्द्रीय मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र पटेल बिजौरा, झॉसी जोन प्रभारी गोविन्द पटेल पण्डवाहा एवं नव गठित युवा पटेल वाहिनी झॉसी के अध्यक्ष विजय पटेल बगरौनी, महामंत्री मनोज पटेल लौंड़ी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर पटेल लाडौनी व पुष्पेन्द्र पटेल बघैरा, उपाध्यक्ष उमेश पटेल दुगारा, संकेत पटेल धवारी व धर्मेश पटेल वीरपुरा, संगठन मंत्री जितेन्द्र पटेल ( रानू) खनुआँ, मंत्री राजा सिंह ( रामजी) पटेल विजयगढ, सांस्क्रतिक मंत्री पुरूषोत्तम पटेल नौटा व पवन पटेल मऊरानीपुर ब्लॉक मऊरानीपुर के अध्यक्ष पंकज पटेल चिमद्वारा महामंत्री क्रपेन्द्र पटेल धमनापायक, ब्लॉक गुरसरॉय के अध्यक्ष शिवाजी पटेल (नेहित) भडोखर महामंत्री राजू पटेल लौंड़ी, ब्लॉक चिरगॉव के अध्यक्ष जितेन्द्र पटेल रावतपुरा, ब्लॉक बंगरा अध्यक्ष दीपचन्द्र पटेल (रिंकू) विजयगढ, झॉसी नगर अध्यक्ष आशीष पटेल इस्किल महामंत्री स्केन्द्र पटेल झॉसी, मऊरानीपुर नगर अध्यक्ष संदीप पटेल खनुआँ उपाध्यक्ष हरेन्द्र पटेल भड़रा, गुरसरॉय नगर अध्यक्ष विवेक पटेल पिपरा उपाध्यक्ष उपेन्द्र पटेल लखावती सहित सम्पूर्ण युवा पटेल वाहिनी के उत्साहवर्धन हेतु माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया.
युवा पटेल वाहिनी के केन्द्रीय अध्यक्ष मनोज पटेल मड़वा ने युवा पटेल वाहिनी के पदाधिकारीगणों से अनुशासन, बिना उचित कारणों के लगातार तीन बैठकों में अनुपस्थित रहने पर पद से त्यागपत्र एवं बैठकों के निर्धारित समय से आधा घंटे से अधिक देरी से आने वाले पदाधिकारीगणों पर अर्थदण्ड की बात रखी गयी जिसको उपस्थित युवा साथियों ने ध्वनिमत से बैठक में पास कर दिया गया. बैठक का संचालन राघवेन्द्र निरंजन व आभार विजय पटेल बगरौनी ने किया.
न्यूज़ अटैक हाशिए पर खड़े समाज की आवाज बनने का एक प्रयास है. हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए हमारा आर्थिक सहयोग करें .
न्यूज़ अटैक का पेज लाइक करें -
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)