नईदिल्ली .प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सत्ता सिंहासन पर विराजमान होने के बाद से ही तथाकथित गोरक्षक गोरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी पर अमादा है .देश के अधिकांश हिस्सों से लगातार थाकथित गोरक्षको कि गुंडागर्दी मीडिया में सुर्खिया बन रही है .
इसे भी पढ़े -बाबा राम देव का दावा झूठा ,पतंजलि के कई उत्पाद टेस्ट में फेल !
ताजा खबर है महाराष्ट्र के वासिस जिले से जहा गौरक्षा के नाम पर तीन लोगों को बुरी तरह से मारा पीट कर धार्मिक नारे लगाये गये हैं.इस वारदात के दौरान बताया जाता है कि मांस बेचने वाला लगा तार जान बचाने कि गुहार लगता रहा और कहता रहा कि वो गौमांस नहीं बेच रहा है, लेकिन गुंडे उसकी बात सुनने के लिए तैयार नहीं हैं. पुलिस के मुताबिक दरिंदगी की ये दास्तां 26 मई की है.
इसे भी पढ़े -भाजपा नेता का दावा :मेघालय में भाजपा के अधिकतर नेता खाते हैं गोमांस
तथाकथित गौरक्षक उम्र का लिहाज भूल कर एक बुजुर्ग शख्स को भद्दी -भद्दी गलियों से नवाजा और कानून को अपने हाथ में लेने के बाद तीनों मांस व्यापारियों को लेकर पुलिस स्टेशन भी पहुंच गये.
स्थानीय पुलिस ने पिटाई करनेवाले इन गुंडों के साथ मांस व्यापारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)