You are here

उन्नाव भाजपा के बागी कृपा शंकर सिंह ने लोकदल से ताल ठोकी

लखनऊ .उत्तर प्रदेश में राजनितिक सरगर्मिया तेज हो उठी है,2017  के विधान सभा चुनाव में ताल ठोक रहे सभी दल अपने –अपने जीत के दावे कर रहे है.राजनैतिक दलों के लोभ लुभावन घोषणा पत्र भी  जारी हो रहे है,घोषणा पत्र पर  अमल कितना होगा, अभी भविष्य की कोख में है किन्तु जनता को  अपने भ्रम जाल में फ़साने की कोशिस में कोई भी  दल  पीछे नहीं है .उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने का सपना पाल चुकी और 350  सीटो से ज्यादा की जीत का दावा करने वाली भाजपा टिकट बितरण के बाद से ही अपने ही लोगो के आरोप प्रत्यारोप का सामना कर रही है .टिकट बितरण में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व पर कार्यकर्ताओ की उपेक्षा के साथ –साथ धन के बल पर टिकट बितरण का आरोप किसी न किसी जिले से हर दिन  लग रहा है,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अध्यक्ष अमित शाह के जिंदाबाद का नारा लगाने वाले भाजपा कार्यकर्ता आज मुर्दावाद का नारा लगाते हुए पुतले का दहन कर रहे है,भाजपा कार्यकर्ताओं में उपजा पार्टी के प्रति असंतोष सत्ता पर कब्ज़ा का सपना पाल रखे भाजपा को इस चुनाव में भारी पड़ने की संभावना है,जिसके कारण भाजपा का स्वप्न दिवा स्वपन में तब्दील हो सकता है.

उत्तर प्रदेश में अफसरों का सियाशी प्रेम

भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से नाराज कार्यकर्ता अब निर्दल या किसी दल से चुनाव लड़कर भाजपा को हराने और खुद को प्रतिस्थापित करने में लगा गए है ,जिसके कारण दलबदलूओ के सहारे सत्ता हासिल करने का ख्वाब पाल बैठी भाजपा को अपने ही लोगो से चुनौती मिलेगी.

उन्नाव के भगवंत नगर विधान सभा से २ बार बिधायक रहे भाजपाई कृपा शंकर सिंह का टिकट काट देने के बाद से ही उन्नाव की भाजपाई राजनीति में हलचल सी मच गई और कार्यकर्ता भाजपा के कमल और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भूल कर कृपा शंकर सिंह के पक्ष में लामबंद हो गये , कार्यकर्ताओ ने पार्टी नेतृत्व से पुनर्विचार का निबेदन भी  किया किन्तु भाजपा नेतृत्व ने कार्यकर्ताओ की भावनाओं को संज्ञान में नहीं लिया .

बस्ती भाजपा सांसद पर पैसा लेकर टिकट दिलवाने का आरोप ,भाजपा में बगावत

आज भाजपा के बागी कृपा शंकर सिंह ने अपने समर्थक भाजपाईयो और क्षेत्रीय जनों की भारी भीड़ के साथ  लोकदल के बैनर तले चुनावी मैदान में ताल ठोक दिया है.

उन्नाव की तरह ही पूरे प्रदेश में भाजपा का बिरोध समर्थक ही कर रहे है जिसके कारण भाजपा के बागी प्रत्याशी की बाढ़ आने की सम्भावना है.भाजपा के बागी भाजपा को हो शिकस्त देने में अहम् भूमिका का निर्वहन करेंगे.

इसे भी पढ़े -

Leave a Comment