You are here

नेहरू कैनाल में डूबने से 21 वर्षिय युवक कि मौत

हरियाणा|कोसली क्षेत्र के गांव सुधराना जुडडी के नेहरू कैनाल में डूबने से 21 वर्षिय युवक कि मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर कोसली थाना इन्चार्ज व एक दर्जन पुलिस कर्मचारीयो के साथ डीएसपी कोसली पंहुच कर नहर में डूबे युवक का पता लगाने के लिए गौताखोरो को नहर में उतारा गया और तीन घन्टों के प्रयास के बाद पुलिस ने शव को गौताखोरो के सहयोग से बहार निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
मिली जानकारी के अनुसार मौनू पुत्र मधुशुदन रत्तनगढ राजस्थान का रहने वाला अपने मामा सुधराना मिलने के लिए आया था कि दो युवकों को साथ लेकर गांव से कुछ दूरी से निकल रही नहरू कैनाल पर नहाने के लिए चले गऐ और वहां नहाते समय पैर फिसल कर पानी के तेज बहाव में बह गया साथ नहा रहे युवक के शौर मचाने पर आस पास खेतो में काम कर रहें लोग दौड कर पहुंचे लेकिन नहर में पानी का तेज भवाव होने के कारण डूबे युवक का अता पता नही चल पाया मामले कि जानकारी नाहड चौकी को दी नाहड चौकी से इन्चार्ज रणबीर अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुचा और आस पास के गावों से गौता खोरो कि मदद से युवक को ढूढने का प्रयास किया लेकिन पता नही चल पया तो मामले कि सूचना कोसली के डीएसपी व थाना इन्चार्ज को मिली डीएसपी अनिल कुमार कोसली के थाना इन्चार्ज नरेन्द्र सिहं व एक दर्जन पुलिस कर्मचारीयों को लेकर मौके पर पंहुचा तथा डूबे युवक का पता लगाने के लिए फायर बिग्रेड को बुलाया उनके प्रयास के बाद भी जब डूबे युवक का कही पता नही चल पाया तो डहिना से चार गौताखोरो प्रीतम ,सदींप ,अशोक वअर्जून को बुलाया गया और उन्होने अपने आधा घन्टा के प्रयास के बाद ही डूबे युवक को ढूंढ कर बहार निकाला । और कोसली के एक निजी अस्पताल लेकर पंहुचे जहां डाक्टरो ने उसे मर्त घोषित कर दिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस विषय में कोसली के थाना इन्चाज्र नरेन्द्र सिहं का कहना है कि आज दोपहर 12 बजे के लगभग सुधराना गांव में अपने मामा के यहां आऐ 21 वर्षिय मोनू के डूबने कि सूचना मिली थी पुलिस मौके पर पहुची डीएसपी साहब भी पहुचें तथा डूबे युवक को बहार निकलवा कर कोसली के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन वहां डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सामान्य कारवाई करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इसे भी पढ़े -