पटना.रास्ट्रीय जनता दल के मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव पर जदयू ने आज बड़ा हमला बोला है ,राजद मुखिया द्वारा झारखण्ड में दिए गए वयान कि ” झारखण्ड से भाजपा का सुफडा साफ़ करने हेतु बन रहा महागठबंधन ” के बाद ही जदयू प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार ने यह हमला बोला है.
सीबीआई द्वारा लालू प्रसाद यादव को सम्मन जारी किये जाने के बाद जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि उनके कर्मों का ही फल है कि नवरात्र में माता के मंदिर के बजाय कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने पड़ रहे हैं.लालू ने जैसा कर्म किया है वैसा ही फल वह और उनका परिवार भोग रहा है.
जदयू प्रवक्ता ने शायराना अंदाज में कहा कि “कोई काहू मगन कोई काहू मगन” उनका इशारा लालू कुनबे द्वारा बेहिसाब संपत्ति अर्जित करने की तरफ था. उन्होंने कहा कि नवरात्र में पूरे देश की जनता मां दुर्गा के यहां शीश झुका रही है तो लालू और उनके परिवार को सीबीआई, ईडी और कोर्ट कचहरी में पेश होना पड़ रहा है.
जदयू प्रवक्ता नीरज ने कहा कि लालू के कर्मों का फल उनका परिवार भोग रहा है. मुकदमे, पेशी, कोर्ट कचहरी सीबीआई, बेऊर जेल , होटवार जेल के तो लालू अभ्यस्त हैं. लालू को तो कोई मानसिक परेशानी है नहीं. चिंता तो बच्चों को है जो उनके कारनामों का फल भोगेंगे. लालू के लिए कोर्ट कचहरी जेल यात्रा सौभाग्य है और यही सौभाग्य अपने बच्चों को दिलाने के लिए वे इस कदर लालायित हो गये कि पूरे परिवार को न्यायिक जकड़न में फंसा दिया.
नीरज ने कहा कि लालू प्रसाद विरोधियों पर मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाते हैं तो उन्हें कोर्ट जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोर्ट में तो वे गिड़गिड़ाते हैं कि रोजाना पेशी से परेशानी है लेकिन अपना तर्क नहीं रखते.
इसे भी पढ़े –
- PM नरेन्द्र मोदी देश का बटवारा चाहता है ,मोदी सरकार रूपी लंका को भस्म कर दूँगा-लालू यादव
- साक्षी महाराज के बोल : जेल में डाल देना चाहिए प्रेमी जोड़ों को, तभी रुकेंगे बलात्कार
- बुढ़ापे में चढ़ा सेक्स का भूख ,रेप करते पुलिस के हत्थे चढ़ा ढोंगी बाबा
- गेरुवा वस्त्र में छिपा तस्कर भूपेन्द्र नारायण मिश्र उर्फ मौनी बाबा,रंगे हाथ चढ़ा पुलिस के हत्थे
- भाजपा विधायक के बिगड़े बोल -सौ करोड़ हिंदू चाहेंगे तो 20 करोड़ मुसलमानों को भगा देंगे
- भाजपा विधायक के बिगड़े बोल -सौ करोड़ हिंदू चाहेंगे तो 20 करोड़ मुसलमानों को भगा देंगे
- पूजा पाठ के बहाने जिस्म नोच रहा था ढोंगी बाबा ,छात्रा ने बना दिया नपुंशक
- बलात्कारी पाखंडी बाबाओं का बोलबाला
- सांसद साक्षी महाराज साधू के वेश में एक छद्दम भेषधारी गुंडा -कांग्रेस
- योगी भेष में छिपा भूमाफिया गुंडा ठाकुर सत्य नारायण सिंह उर्फ़ योगी सत्यम ,गंगा की गोद को किया कब्ज़ा
- गेरुआ वस्त्र में छिपा हिन्दू धर्म का गुंडा ठाकुर सत्यनारायण सिंह उर्फ़ योगी सत्यम,राज्यपाल राम नाइक का संरक्षण ?
- कुकर्मी ठाकुर इस्पेक्टर को बचाने में जुटी पुलिस ,न्याय को भटक रहा 12 वर्षीय बच्चा
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)