You are here

अपना दल की रैली में मुख्यअतिथि होंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ !

लखनऊ .उत्तर प्रदेश की सत्ता में उचित स्थान न मिल पाने व प्रदेश में हो रही कुर्मी समाज के लोगो की हत्याओ को लेकर कुर्मी समाज जहा आंदोलित है वही कुर्मी वोट बैंक की राजनीति करने वाले अपना दल ने पार्टी के संस्थापक सोने लाल पटेल की 68वीं जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को मुख्यअतिथि बनाया है .अपना दल द्वरा मुख्यमंत्री योगी को मुख्यअतिथि बनाए जाने की घोषणा के बाद से ही अपना दल अनुप्रिया गुट के कार्यकर्ता अपने को ठगा सा महसूस कर रहे है.कुर्मी समाज के प्रबुद्ध जनों का कहना है कि मंत्री अनुप्रिया सिर्फ समाज के वोटो की सौदागर बनती जा रही है ,समाज का हो रहा उत्पीड़न उनकी खुली आँखों को नहीं दिख रहा ,जिस जाति विशेष के लोग समाज के दुश्मन बन चुके है उसी जाति के व्यक्ति को मुख्य अतिथि बनाना समाज को धोखा देना है .


योगी राज : सुमित पटेल को गोली मारने वाले ठाकुरों की बजाय 8 पीड़ित कुर्मी पहुचे जेल

अपना दल (एस) के रास्ट्रीय अध्यक्ष आशीष सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि पार्टी के संस्थापक सोने लाल पटेल की 68वीं जयंती के अवसर पर 2 जुलाई को वाराणसी में जन स्वाभिमान रैली आयोजित की जाएगी. इस रैली में सीएम योगी मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि केंद्रीय परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल होंगी.

कैबिनेट मंत्री ठाकुर मोती सिंह से ब्लॉक प्रमुख कंचन वर्मा को जान का खतरा !



अध्यक्ष आशीष सिंह ने कहा कि सोनेलाल पटेल की कर्मभूमि इलाहाबाद रही है,इसलिए इलाहाबाद हवाई अड्डे का नाम सोनेलाल पटेल के नाम पर रखने की मांग मुख्यमंत्री से करेंगे.उन्होंने यह भी बताया कि पिछले साल रैली में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह शामिल हुए थे.इस रैली में देश के कई राज्यों से भारी संख्या में सोने लाल पटेल के अनुयाई आ रहे हैं.यह रैली वाराणसी के जगतपुर मैदान में आयोजित की जाएगी.अपना दल विधायक दल के नेता नील रतन पटेल नीलू को रैली के प्रभारी होंगे.

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


इसे भी पढ़े -

One Thought to “अपना दल की रैली में मुख्यअतिथि होंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ !”

  1. राजद सुप्रीमो लालू यादव के समर्थन में भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा,भाजपा को लगा झटका - न्यूज़ अटैक

    […] अपना दल की रैली में मुख्यअतिथि होंगे म… […]

Comments are closed.